21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro news : सीटीपीएस और बीटीपीएस प्रबंधन ने भी मनाया आजादी का पर्व

Bokaro news : सीटीपीएस व बीटीपीएस प्रबंधन की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम किया गया.

चंद्रपुरा, सीटीपीएस प्रबंधन की ओर से चंद्रपुरा स्थित फुटबॉल मैदान में आयोजित समारोह में एचओपी विजया नंद शर्मा ने झंडा फहराया और परेड का निरीक्षण किया. संबोधन में श्री शर्मा ने कहा कि देश और समाज के उत्थान में डीवीसी निरंतर सेवा दे रहा है. चंद्रपुरा का भविष्य उज्ज्वल होगा. यहां 1600 मेगावाट का सुपर क्रिटिकल पावर प्लांट स्थापित के लिए स्थानीय लोगों से भी सहयोग अपेक्षित है. दामोदर नदी किनारे बने छाई डैम के बांध को मजबूत किया जा रहा है. समारोह में आराधना शर्मा, वरिष्ठ महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डॉ डीसी पांडेय, वरिष्ठ महाप्रबंधक अविजीत घोष, विनोद कुमार राय, दिलीप कुमार, आरआर ओझा, दीपक कुमार, डॉ पीके घोष, हरि मुकुंद प्रजापति, मो इम्तियाज, राजकुमार चौधरी, परविंद कुमार, उप समादेष्टा मो मेहरून इस्लाम लश्कर, कैलाश यादव वगरे आर वसंत, गौतम राय, अर्चना, अक्षय कुमार, उमेश कुमार शर्मा, राकेश श्रीवास्तव, मो साकिब रजा, लक्ष्मण प्रसाद, विनोद कुमार, रामकुमार दुबे, जयंतो सरकार, सत्येंद्र कुमार सिंह, सरयू रविदास, रामजी रजक, अमूल्य सिंह सरदार आदि उपस्थित थे. मुख्य समारोह के पूर्व यहां के वेलफेयर सेंटर में राजकुमार चौधरी, अतिथि गृह में उपेंद्र मंडल, अंबेडकर भवन में डॉ डीसी पांडेय, सृजन पार्क में अविजीत घोष, नौलखा भवन में दिलीप कुमार और एसटीएम अस्पताल में डॉ पीके घोष ने विभिन्न जगहों पर झंडोत्तोलन किया.

बोकारो थर्मल.

बीटीपीएस प्रबंधन की ओर से बोकारो थर्मल स्थित स्वामी विवेकानंद मैदान में आयोजित कार्यक्रम में एचओपी सुशील कुमार अरजरिया ने झंडोत्तोलन किया. इसके बाद सीआइएसएफ जवानों, फायर विंग, डीवीसी जमा दो विद्यालय, मध्य विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय एवं कार्मेल स्कूल के बच्चों के परेड का निरीक्षण किया. सीआइएसएफ के कंपनी कमांडर रंजीत कुमार, एमए अंसारी व जयपाल टुडू ने परेड का नेतृत्व किया. झंडोत्तोलन के साथ ही सीआइएसएफ फायर के वाहन से तिरंगा पानी की बौछार की गयी. संत पॉल माॅडर्न स्कूल के बच्चों द्वारा मौसमी राय के नेतृत्व में राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया.

संबोधित करते हुए एचओपी ने कहा कि पीएलएफ के मामले में इस वर्ष डीवीसी के पावर प्लांट नौंवे स्थान पर है. स्थानीय ऐश पौंड से छाई उठाव एक माह से भी ज्यादा समय से ठप कर रखा गया है. सेलो सिस्टम से निकलने वाले ड्राई ऐश को बंद कर दिया गया है. इससे आने वाले समय में पावर प्लांट को चलाने में कठिनाई होगी. स्मार्ट मीटर की योजना अच्छी पहल है और इसे लोगों को स्वीकार करना चाहिए. लोगों द्वारा दिये गये मांग पत्र पर जल्द वार्ता की जायेगी. समारोह में सीआइएसएफ के निरीक्षक प्रशांत कुमार प्रसून, फायर के निरीक्षक एके शर्मा, आरती रानी सहित कई कर्मचारियों को एचओपी एवं वरीय महाप्रबंधक मधुकर श्रीवास्तव, डीजीएम कालीचरण शर्मा ने सम्मानित किया. झंडोत्तोलन के बाद ऊपरघाट के आदिवासी कलाकारों ने संथाली नृत्य व गीत प्रस्तुत किया. स्वामी विवेकानंद मैदान में पहली बार डीवीसी सीएसआर विभाग की ओर से प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं व युवतियों द्वारा स्टॉल में खुद के बनाये गये बच्चों के कपड़े, आचार, जैम आदि की प्रदर्शनी लगायी गयी. इसके अलावा डीवीसी पावर प्लांट स्थित तकनीकी भवन में वरीय महाप्रबंधक मधुकर श्रीवास्तव, एडीएम भवन में डीजीएम कालीचरण शर्मा, वेलफेयर सेंटर में प्रबंधक एचआर सुनील कुमार ने झंडोत्तोलन किया.

कोनार डैम परियोजना प्रबंधन ने किया कार्यक्रम

बोकारो थर्मल/ललपनिया

. डीवीसी कोनार डैम परियोजना प्रबंधन की ओर से विश्वास स्टेडियम में कार्यक्रम किया गया. परियोजना प्रधान राणा रणजीत सिंह ने झंडोत्तोलन किया और गृह रक्षा वाहिनी और स्कूली बच्चों के परेड का निरीक्षण किया. कहा कि आने वाले समय में कोनार डैम में सोलर परियोजना, पर्यटन और एडवेंचर स्पोर्ट्स पर बेहतर कार्य करने की योजना है. मौके पर परियोजना प्रधान ने उत्कृष्ट कार्य के लिए सीएसआर प्रभारी सुनील कुमार, असैनिक विभाग के गोपाल प्रसाद और गृह रक्षा वाहिनी के राहुल कुमार गुप्ता को पुरस्कृत किया. मौके पर शारदा कुमारी, रवि रंजन प्रसाद, चंद्रशेखर प्रसाद , डीएन प्रसाद, बीके महतो, राजेश्वर रजक, आलोक, संजय दास, राकेश कुमार, विवेक, राकेश भास्कर आदि उपस्थित थे. डीवीसी के स्थानीय विद्यालय में एचएम बीके महतो, सब स्टेशन में पीके सिन्हा, हॉस्पिटल में डॉ बीएन मंडल, सीएसआर कार्यालय में सुनील कुमार और मुख्य कार्यालय सिविल में प्रबंधक असैनिक गोपाल महतो द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. समारोह में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel