कथारा, कथारा क्षेत्र में चोरों की नजर सीसीएल के ट्रांसफार्मरों पर लग गयी है. पिछले डेढ़-दो माह में आठ ट्रांसफार्मरों से कॉपर तार की चोरी, प्लेट आदि की चोरी हुई है. इससे आये दिन कॉलोनियों व आसपास के गांवों में बिजली संकट उत्पन्न हो रहा है. पेयजल आपूर्ति भी ठप हो जाती है. दूसरी ओर सीसीएल का उत्पादन पर भी बुरा असर पड़ रहा है. प्रबंधन भी चोरों के आतंक से परेशान है.
कब-कब हुई चोरी
क्षेत्रीय प्रबंधन के अनुसार स्वांग मैगजीन हाउस के निकट से सात अगस्त की रात को चोरों ने 100 केवीए के ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर कॉपर तार की चोरी कर ली. इससे पहले पांच अगस्त की रात को क्वायरी के निचले भाग से 10 केवीए लाइटिंग ट्रांसफार्मर, एक अगस्त की रात परियोजना के स्टोर बी शेड से एचइएमएम के पार्ट्स पूर्जे की चोरी हो गयी. 31 जुलाई की रात को पीओ कार्यालय के समीप से ट्रांसफार्मर के कॉपर तार चोरी करने का प्रयास किया गया, जिसे सुरक्षा गश्ती दल ने बचा लिया. 25 जुलाई की रात माइंस के कोयला स्टॉक के समीप 100 केवीए लाइटिंग ट्रांसफार्मर, 20 जुलाई की रात्रि में स्टोर से पुराना लोहा का सामान, 17 जुलाई की रात फिल्टर शेड से लाइटिंग ट्रांसफार्मर और नौ जुलाई की रात वर्कशॉप कैंपस से स्क्रैप की चोरी की गयी. उपरोक्त सभी घटनाओं से संबंधित स्थानीय थाना में ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज किया जा चुका है. इसके अलावा जिला एवं अनुमंडल पुलिस के वरीय अधिकारियों को भी सूचना दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

