35.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : एफडीआइ व कॉमर्शियल माइनिंग से होने वाले खतरे से कराया अवगत

Bokaro News : नागपुर के रेशिमबाग स्थित डॉ हेडगेवार स्मृति भवन में आयोजित भारतीय मजदूर संघ की औद्योगिक इकाई अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के दो दिवसीय अधिवेशन का समापन 13 फरवरी को हुआ. इसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

गांधीनगर. नागपुर के रेशिमबाग स्थित डॉ हेडगेवार स्मृति भवन में आयोजित भारतीय मजदूर संघ की औद्योगिक इकाई अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के दो दिवसीय अधिवेशन का समापन 13 फरवरी को हुआ. इस अधिवेशन में सीसीएल क्षेत्र से बीएमएस नेता रवींद्र कुमार मिश्रा के अलावा सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के बीएंडके क्षेत्रीय सचिव दिलीप मरीक व कथारा क्षेत्र के यूनियन के सीसीएल के मंत्री दिलीप कुमार सहित सीसीएल के 42 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. दिलीप मरीक ने बताया कि इस अधिवेशन में कोयला मजदूरों की सुरक्षा व कल्याण, बेहतर चिकित्सा सुविधा, ठेका मजदूरों की स्थिति, सीएमपीएफ व पेंशन में सुधार के अलावा प्रदूषण व पर्यावरण जैसे विषयों पर चर्चा के बाद प्रस्ताव पारित किये गये. साथ ही एफडीआइ और कॉमर्शियल माइनिंग से कोल उद्योग व मजदूरों पर आने वाले संकट पर विस्तार से जानकारी दी गयी. अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ की नयी कार्यकारिणी का चुनाव भी किया गया. इसमें अध्यक्ष सीसीएल पीरवार के ओवरमैन संजय कुमार चौधरी को बनाया गया. महामंत्री एसइसीएल के सुजीत सिंह, उप महामंत्री आशीष मूर्ति को चुना गया. कार्यकारी अध्यक्ष एमसीएल के रंजन बेहरा, उपाध्यक्ष सीसीएल के अंगद उपाध्याय, संगठन मंत्री सीसीएल के अशोक मिश्रा चुने गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें