कथारा, विस्थापित हस्त लदनी कोयला मजदूर संघ का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को सीसीएल कथारा वाशरी वन फाइव कार्यालय में पीओ अमरेंद्र कुमार से मिला. कहा कि स्लरी लोकल सेल लगभग 20-25 से बंद है और इसके कारण हस्त लदनी मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. अविलंब इसे चालू नहीं किया गया तो मजदूर कथारा वाशरी का चक्का जाम करेंगे. पीओ ने कहा कि क्षेत्रीय प्रबंधन से वार्ता कर जल्द इसे चालू किया जायेगा. इस अवसर पर संघ के शमशेर आलम, शकील अंसारी, हसन लाला, रामेश्वर यादव, करीम अंसारी, बसंत कमार, एकराम अंसारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

