ललपनिया, गोमिया प्रखंड अंतर्गत तिलैया पंचायत के दनिया गांव में रविवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. अध्यक्षता मांझी हड़ाम रामजी मांझी ने की. निर्णय लिया गया कि कारीपानी-दनिया पथ पर अवैध कोयला लदे ट्रैक्टरों को नहीं चलने दिया जायेगा. गांव के मनोज मुर्मू को ठेकेदार के दबाव में थाना बुलाये जाने पर विरोध जताया गया. ग्रामीणों ने कहा कि पथ जर्जर हो गया है और चलने लायक नहीं है. उक्त पथ पर काफी संख्या में ट्रैक्टरों के चलने से परेशानी हो रही है. प्रशासन द्वारा ठोस कदम नहीं उठाया गया आंदोलन किया जायेगा. एक माह पूर्व कारीपानी में एक युवक का शव दनिया तक एंबुलेंस से लाया गया, लेकिन पथ जर्जर रहने के कारण आगे नहीं ले जाया सका. शव को ग्रामीण खटिया से लगभग डेढ़ किमी दूर कारीपानी ले गये थे. इस पथ का निर्माण कराने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

