21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : स्मार्ट मीटर लगाये जाने के खिलाफ आंदोलन का निर्णय

Bokaro News : गोविंदपुर डी पंचायत के लाेगों ने बिजली का स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में आंदोलन का निर्णय लिया.

बोकारो थर्मल, गोविंदपुर डी पंचायत की निजी कॉलोनियों में बिजली का स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध को लेकर रविवार को पंचायत सचिवालय में मुखिया चंदना मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक हुई. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष भरत यादव ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन स्मार्ट मीटर लगाने पर अमादा है, जबकि स्मार्ट मीटर में कई खामियां हैं. इसके कारण डीवीसी कामगारों, सप्लाई व ठेका मजदूरों, पेंशनरों, अन्य लोगों तथा दुकानदारों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है. स्मार्ट मीटर से गलत बिल आ रहा है. इसकी सुनवाई स्थानीय स्तर पर करने वाला कोई नहीं है. सुनवाई करने वाले लोग कोलकाता और बेंगलुरु में रहते हैं. डीवीसी प्रबंधन राज्य सरकार के एनओसी के बाद ही स्मार्ट मीटर के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली दे रही है, तो डीवीसी भी राज्य सरकार की ही तरह अपने उपभोक्ताओं को दो सौ यूनिट बिजली फ्री में दे.

13 को होगा प्रदर्शन

मुखिया ने कहा कि एक भी घर में स्मार्ट मीटर नहीं लगाने दिया जायेगा. जिप सदस्य शहजादी बानो ने कहा कि पंचायत के लोग एकजुट होकर विरोध करें. भाजपा नेता श्रवण सिंह ने कहा कि कॉलोनी की सारी स्ट्रीट लाइट बंद है. कांग्रेस नेता रिंकू सिंह व सुषमा कुमारी ने कहा कि आंदोलन में विधायक व सांसद का साथ भी लेने की जरूरत है.

कहा गया कि प्रबंधन के द्वारा 24 जुलाई की तरह दुबारा स्मार्ट मीटर के नाम पर 12 अगस्त को बिजली काटी गयी तो आंदोलन किया जायेगा. सर्वसम्मति से तय किया गया कि 13 अगस्त को डी पंचायत सचिवालय से रैली निकाली जायेगी और पावर प्लांट गेट पर जाकर प्रदर्शन किया जायेगा. प्रबंधन को मांग पत्र दिया जायेगा. आंदोलन को लेकर एक कमेटी गठित की जायेगी. कमेटी के लोग सांसद सीपी चौधरी और बेरमो विधायक कुमार जयमंगल से मिलकर मामले से अवगत करायेंगे. पेंशनर सुरेश प्रसाद ने भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन किसान मोर्चा के प्रदेश सदस्य मोती लाल महतो ने किया. बैठक में उप मुखिया देवंती देवी, वार्ड सदस्य राजेश दूबे, कौशल सिंह, रजनी नैयर, राजकुमारी देवी, नागेश्वर प्रजापति, रामेश्वर साव, भैरव महतो, धरम सिंह, इंदरजीत सिंह, रवि नंदन पंडित, महेश कुमार, मुन्ना चौबे, सोनी मिश्रा, नीतू ठक्कर, केके तिवारी, राजलक्ष्मी, एके देव, सुशील सिंह, रणविजय सिंह, पशुपति सिंह, अरुण गुप्ता, अनिल पासवान, विशाल सकूजा, प्रदीप मजुमदार, मकसूद, नागेश्वर साव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel