कथारा. मजदूरी करने के लिए एक माह पहले महाराष्ट्र के कोल्हापुर गये गोमिया प्रखंड के असनापानी गांव निवासी मो शफीक शाह (50 वर्ष) का शव आया. कोल्हापुर में तबीयत खराब हो जाने उनका प्राथमिक उपचार कराया गया. इसके बाद 22 अगस्त की दोपहर उनकी मौत हो गयी थी. रविवार की सुबह शव असनापानी लाया गया तो परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. परिवार में पत्नी, दो पुत्र, दो पुत्री व अन्य लोग हैं. ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. दिन दस बजे गांव के निकट कब्रिस्तान में शव दफनाया गया. मौके पर अंजुमन कमेटी के पूर्व सेक्रेटरी निजाम अंसारी, चांद अख्तर, मौलाना इरशाद उल्लाह, आलम रजा, उस्मान अंसारी, इनामुल हक, इरफान अंसारी, मो अफाक, शमसुल हक, अब्दुल रहीम, मो मासूक, मो अलीमुद्दीन शाह, अब्दुल मनान, मो कलाम, मो इबरार, मो सुभानी, मो शमीम, मो अख्तर आदि उपस्थित थे.
सीसीएल कर्मी की मौत
गांधीनगर. फ्राइडे बाजार डबल स्टोरी कॉलोनी निवासी सीसीएल कर्मी लखन घासी (56 वर्ष) की मौत रविवार को रांची के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया. वह लंबे समय से बीमार थे. लखन घासी कथारा अस्पताल में सफाई कर्मी थे. परिवार में दो पुत्र, दो पुत्री व पत्नी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

