ललपनिया, चतरोचट्टी मत्स्य जीवी सहयोग समिति के सदस्य बाबूलाल भुइयां (52 वर्ष) की मौत कोनार डैम में मछली पकड़ने के दौरान डूबने से हो गयी. घटना रविवार सुबह की है. वह चतरोचट्टी भुइंया टोली के रहने वाले थे. परिवार में पत्नी समेत पांच बेटियां और एक बेटा हैं. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दीपक कुमार राणा, मत्स्य मित्र धीरज कुमार लहेरी, मुखिया, महादेव महतो, सुंदर रविदास, कुलेश्वर रविदास, विजय रविदास, दिनेश्वर भुइंया, शेख हजरूल, हाफिज मियां, ललकू पहुंचे. ग्रामीण शव को घर ले गये. इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेज दिया.
बीडीओ ने मुआवजा दिलाने की बात कही
मत्स्यजीवी सहयोग समिति कोनार डैम क्षेत्र के धीरज कुमार लहेरी ने कहा कि विभाग से परिजनों को बीमा का लाभ दिलाने का प्रयास किया जायेगा. गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो ने मृतक के परिवार को आपदा प्रबंधन विभाग के तहत मुआवजा दिलाने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

