21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : सीपीआइ का जिला सम्मेलन 22 को

Bokaro News : सीपीआइ जिला कमेटी की बैठक सोमवार को जारंगडीह स्थित पार्टी कार्यालय में हुई.

बेरमो, सीपीआइ जिला कमेटी की बैठक सोमवार को जारंगडीह स्थित पार्टी कार्यालय में हुई. अध्यक्षता चंद्रशेखर झा ने की. संबोधित करते हुए लखनलाल महतो ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए हथकंडे अपनाया जा रहा है. इसके खिलाफ में पार्टी प्रदर्शन कर रही है. बैठक में 17 अगस्त को बोकारो नगर अंचल कमेटी, 18 को बेरमो फुसरो अंचल कमेटी व 19 को जरीडीह अंचल कमेटी सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया. 22 अगस्त को जिला सम्मेलन होगा. इससे पूर्व पार्टी के शहीद नेताओं को श्रद्धांजलि दी गयी. बैठक में सुजीत कुमार घोष, गणेश प्रसाद महतो, सुबोध आचार्या, बीके झा, बैजनाथ महतो, शंकर मांझी, एसके आचार्य, नुनुचंद महतो, अमृत महतो, जवाहर लाल यादव, बिनोद कुमार झा, सुनील सिन्हा, अर्जुन राम आदि उपस्थित थे.

फुसरो बाजार शाखा कमेटी का गठन

फुसरो. सीपीआइ फुसरो बाजार शाखा की बैठक सोमवार को फुसरो स्थित कार्यालय में हुई. पर्यवेक्षक रामेश्वर साव की उपस्थिति में शाखा कमेटी का गठन किया गया. सर्वसम्मति से खेमलाल महतो को सचिव, श्यामलाल उरांव व मो कमाल को सह सचिव और नंदकिशोर प्रसाद साव को कोषाध्यक्ष चुना गया. वक्ताओं ने कहा कि बेरमो क्षेत्र में संगठन को मजबूत बनाएं. नवचयनित पदाधिकारियों ने कहा कि जो जिम्मेवारी मिली है, उसका निर्वहण करेंगे. मौके पर जवाहरलाल यादव, ललन प्रसाद, बैजनाथ गुप्ता, अरुण गोराई, गोपाल बाउरी, जितेंद्र दुबे, बिगन नोनिया, शहादत हुसैन कादरी, नंद किशोर रजक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel