11.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संविधान दिवस पर केंद्रीय संचार ब्यूरो का बोकारो में विशेष जागरूकता कार्यक्रम, क्या बोले MLA विरंची नारायण

डीईओ प्रबला खेस ने केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा अमृत महोत्सव और संविधान दिवस पर आयोजित विशेष जागरूकता अभियान के लिए बधाई दी तथा प्री पब्लिसिटी में आयोजित निबंध, क्विज आदि के विजेताओं को पुरस्कृत कर हौसला अफजाई की.

बोकारो: आजादी के अमृत महोत्सव, एक भारत-श्रेष्ठ भारत एवं संविधान दिवस के मौके पर केंद्रीय संचार ब्यूरो (धनबाद) द्वारा बोकारो जिले के राजकीयकृत उच्च विद्यालय, लकड़ाखंदा में परिचर्चा एवं विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन विधायक विरंची नारायण ने किया. श्री नारायण ने कहा कि देश को एक मजबूत लोकतंत्र बनाने में बाबा साहेब द्वारा लिखित संविधान की अहम भूमिका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसे और सशक्त बनाने का लगातार प्रयास किया है.

विधायक ने दिलाई संविधान की शपथ

जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेस, अधिवक्ता अन्नू मिश्रा, राजकीयकृत उच्च विद्यालय, लकड़ाखंदा के प्राचार्य डॉ यूसी झा तथा एपीआरओ अविनाश सिंह कार्यक्रम में उपस्थित थे. डीईओ प्रबला खेस ने केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा अमृत महोत्सव और संविधान दिवस पर आयोजित विशेष जागरूकता अभियान के लिए बधाई दी तथा प्री पब्लिसिटी में आयोजित निबंध, क्विज आदि के विजेताओं को पुरस्कृत कर हौसला अफजाई की. अधिवक्ता अन्नू मिश्रा ने संविधान में निहित मौलिक अधिकारों के बारे में विस्तार से बच्चों को जानकारी दी. उन्होंने छात्रों को संविधान पढ़ने के लिए प्रेरित किया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश और राज्य के स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करना, भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखना एवं संवैधानिक मूल्यों के बारे में आम लोगों को जागरूक करना था.

Also Read: Jharkhand News: बीजेपी नेता आत्मा मुखी हत्याकांड में 15 साल बाद आया फैसला, दो दोषियों को आजीवन कारावास
Undefined
संविधान दिवस पर केंद्रीय संचार ब्यूरो का बोकारो में विशेष जागरूकता कार्यक्रम, क्या बोले mla विरंची नारायण 3

प्री-पब्लिसिटी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार

शुक्रवार को आयोजित प्री-पब्लिसिटी कार्यक्रम के तहत राजकीयकृत उच्च विद्यालय लकड़ाखंदा, सेक्टर 2A में रंगोली, निबंध, क्विज और पेंटिंग प्रतियोगिताओं के विजेताओं और आज शनिवार के कार्यक्रम के क्विज के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. इससे पूर्व स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा संविधान दिवस जागरूकता रैली निकाली गयी. प्रदर्शनी स्थल पर प्रतियोगिताओं के साथ-साथ गीत एवं नाटक प्रभाग के सांस्कृतिक दल रैस्का कला मंच के कलाकारों द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई. दो दिनों तक संविधान दिवस पर चले इस जागरूकता अभियान को सफल बनाने में केंद्रीय संचार ब्यूरो, धनबाद के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ओंकार नाथ पांडेय और सहायक अधिकारी राजकिशोर पासवान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Also Read: झारखंड के किसानों को राहत, मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के लिए Rs 40 सरकार देगी, बोले कृषि मंत्री बादल
Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel