ललपनिया, सीसीएल कथारा वाशरी में लोकल सेल को सुचारू रूप से चलाने और विधि-व्यवस्था को लेकर रविवार को पंचायत प्रतिनिधियों ने कथारा ओपी प्रभारी को आवेदन सौंपा. इसमें कहा कि लोकल सेल विस्थापितों को रोजगार देने के उद्देश्य से चलाया जाता है, लेकिन यहां नियम के विपरीत कार्य किया जा रहा है. लाखों रुपयों की हेराफेरी विस्थापितों को बांटने के नाम पर की जा रही है. इसे पारदर्शी बनाया जाये. पत्र में बांध पंचायत के मुखिया मुरली देवी, कथारा पंचायत की मुखिया पूनम देवी, सरहचिया पंचायत की मुखिया बिंदू देवी, झिरकी पंचायत के मुखिया मिकाइल अंसारी, सरहचिया पंसस गुड़िया देवी, झिरकी पंसस सालेहा खातून व वार्ड सदस्यों के हस्ताक्षर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

