ललपनिया, आदर्श विद्यालय गोमिया का 50वां स्थापना दिवस सोमवार को मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जगदीश स्वर्णकार, उपाध्यक्ष राजू नायक, सचिव प्रमोद स्वर्णकार, जिप सदस्य डाॅ सुरेंद्र राज, भाजपा नेता देवनारायण प्रजापति, पूर्व प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार प्रसाद, बचपन स्कूल के निदेशक बृजनंदन सिंह ने किया. सचिव ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट रखी. अध्यक्ष ने कहा कि विषम परिस्थितियों और सीमित संसाधनों के बावजूद विद्यालय आगे बढ़ रहा है. पूर्ववर्ती छात्रों ने अपने अनुभव रखे. इसके बाद बच्चों ने सरस्वती वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की. विद्यार्थियों ने ऑपरेशन सिंदूर पर नाटक प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन रोहित यादव, शिक्षक अरुण कुमार, शिक्षिका रीता श्रीवास्तव ने किया. मौके पर मुखिया रामवृक्ष मुर्मू, बंटी उरांव, बलराम रजक, पूर्व मुखिया धनंजय सिंह, विधायक प्रतिनिधि अमित पासवान, दुलाल प्रसाद, दामोदर नायक, प्राचार्य पंकज कुमार, उपाध्यक्ष राजेंद्र नायक आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

