फुसरो/दुगदा, सेंट्रल कॉलोनी मकोली स्थित श्री कृष्ण चेतना मंदिर में शनिवार की देर रात श्रीकृष्ण जन्माेत्सव धूमधाम से मनाया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. इसका उद्घाटन सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम पीओ राजीव कुमार सिंह व एसडीओसीएम पीओ शैलेश प्रसाद ने किया. इसके बाद गायक दयाराम यादव ने कई भजन प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर विवश कर किया. मौके पर एरिया सेल्स ऑफिसर राजेश कुमार गुप्ता, परिषद के अध्यक्ष जवाहर लाल यादव, छठु लाल यादव, श्याम बिहारी सिंह, मान सिंह, योगेंद्र यादव, दिनेश यादव, अशोक यादव, कौतुक यादव, बाले यादव, सत्येंद्र यादव, रविकांत सिंह, उमेश यादव, अजय यादव, ललन यादव, अजीत यादव, चंद्रजीत यादव, जयनाथ मेहता, ओम शंकर सिंह, बिहारी पांडेय, शिवनंदन चौहान, अमित कुमार सिंह, अखिलेश सिंह, जयशंकर सिंह, जेपी यादव, सुजय यादव, दीपक कुमार यादव, महेंद्र यादव आदि मौजूद थे.
दुगदा मार्केट स्थित राधे कृष्णा मंदिर तथा खड़ेश्वरी दुर्गा पहाड़ी मंदिर देवनगर दुगदा में शनिवार को कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया. पूजा हुई और श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. कई बच्चे राधा व कृष्ण की वेशभूषा में थे. 21 अगस्त को भगवान कृष्ण की छठियारी मनायी जायेगी और भंडारा का आयोजन किया जायेगा. आयोजन में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष बोढ़न यादव, सचिव भीमलाल महतो, कोषाध्यक्ष प्रदीप महतो, सुभाष यादव, दीपक यादव, अनोज यादव का योगदान रहा.डीएवी ललपनिया में हवन का आयोजन
ललपनिया. डीएवी स्कूल टीटीपीएस ललपनिया के यज्ञशाला में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विशेष हवन का आयोजन किया गया. धर्म शिक्षक मनोज कुमार शास्त्री ने 11वीं कक्षा के छात्र- छात्राओं के साथ हवन किया. प्राचार्य तन्मय बनर्जी के साथ शिक्षक आनंद तिवारी, दीपक कुमार, भास्कर यादव ने भी आहुति दी. यज्ञ के बाद श्री शास्त्री ने कृष्ण के विचारों को प्रासंगिक बताया. कहा कि जीवन का महाभारत हर व्यक्ति लड़ रहा है. ऐसे में अपने आपको अनुकूल बनाये रखें, पर नैतिकता और लोक कल्याण का हमेशा ख्याल रखें. प्राचार्य ने शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ चरित्र निर्माण पर ध्यान देने की सलाह दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

