बोकारो (मुकेश झा) : झारखंड के बोकारो जिले के सिटी थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हो गयी है. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये सभी रांची से वापस बोकारो लौट रहे थे. इसी दौरान देर रात डिवाइडर से गाड़ी टकरा गयी.
आपको बता दें कि मृतक संजय सिंह अपने नाती और महिला के साथ रांची अपने भतीजा का इलाज कराने गये थे और बोकारो वापस लौट रहे थे. बोकारो लौटने के क्रम में रात्रि लगभग 2 बजे कार डिवाइडर से कॉपरेटिव मोड़ के पास टकरा गयी. इसमें संजय सिंह और उनके नाती ज्योति कुमार की मौत हो गयी. इस हादसे में महिला घायल हो गयी. महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
क्षतिग्रस्त गाड़ी को देखने से लग रहा है कि डिवाइडर से गाड़ी काफी जोरदार टकरायी है. गाड़ी का इंजन गाड़ी से अलग हो गया है. आगे की तरफ से गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. संजय सिंह एक हाथ से दिव्यांग थे. वे एक ही हाथ से गाड़ी ड्राइव कर रहे थे. उनके बाएं वाली सीट पर उनका नाती बैठा हुआ था.
Posted By : Guru Swarup Mishra