27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Jharkhand News : BSL में पेपरलेस PF ऋण प्रणाली का उद्घाटन, पहले चरण में अधिकारियों के लिए हुआ लागू

Jharkhand News : बीएसएल कर्मियों के लिए पेपरलेस भविष्य निधि ऋण आवेदन प्रणाली के लिए मॉड्यूल का उद्घाटन निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश ने शनिवार को किया. नया मॉड्यूल पेपरलेस सिस्टम है, जिसमें भविष्य निधि ऋण के लिए आवेदन करने के इच्छुक कर्मचारी मैनुअल मोड के बजाय एसएपी सिस्टम में आवेदन कर सकते हैं.

Jharkhand News : बीएसएल कर्मियों के लिए पेपरलेस भविष्य निधि ऋण आवेदन प्रणाली के लिए मॉड्यूल का उद्घाटन निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश ने शनिवार को किया. नया मॉड्यूल पेपरलेस सिस्टम है, जिसमें भविष्य निधि ऋण के लिए आवेदन करने के इच्छुक कर्मचारी मैनुअल मोड के बजाय एसएपी सिस्टम में आवेदन कर सकते हैं. पहले चरण में इसे बीएसएल अधिकारियों के लिए लागू किया गया है. एसएपी के माध्यम से पेपरलेस आवेदन प्रणाली के दौरान, पीएफ नियमों के अनुसार ऋण के लिए प्रासंगिक दस्तावेज भी संलग्न किए जा सकते हैं.

आवेदन, पीएफ ट्रस्ट अनुमोदन, प्रसंस्करण और भुगतान जैसे ऋण प्रसंस्करण के प्रत्येक चरण के साथ सूचना के लिए सिस्टम में एसएमएस और मेल की सुविधा भी जोड़ी गयी है. आवेदन में गलती होने पर आवेदक इसे रद्द भी कर सकता है. आवेदन जमा होने के पश्चात पीएफ ट्रस्ट के अधिकृत कर्मचारी नियमानुसार आवेदक के लिए एसएपी में इसे स्वीकृत कर सकते हैं. एक बार स्वीकृत होने के बाद इसे पीएफ अनुभाग (एफएंडए) द्वारा भुगतान के लिए संसाधित किया जा सकता है या जहां कोई त्रुटि हो, ऑन-होल्ड रखा जा सकता है. इससे पहले यह पूरी ऋण आवेदन प्रक्रिया मैनुअल थी, जिसमें काफी समय लगता था.

Also Read: स्टील के साथ कोयला उत्पादन में बोकारो की धाक, BSL के झारखंड व पश्चिम बंगाल की कोयला खदान में बढ़ा उत्पादन

सी एंड आईटी-ईआरपी-एफआईसीओ की ओर से पेपरलेस मॉड्यूल एच एस शर्मा (जीएम), प्रवीण कुमार (डीजीएम), पूनम सिंह (सीनियर मैनेजर), आदित्य ढींगरा (मैनेजर), कुंदन (ऑपरेटिव) द्वारा विकसित किया गया है, जबकि वित्त एवं लेखा (पीएफ अनुभाग) की ओर से वी कुमार (जीएम), आरके ताह (डीजीएम) और अन्य ने मॉड्यूल के विकास में योगदान दिया. निदेशक प्रभारी ने पेपरलेस मॉड्यूल विकसित करने वाली टीम को बधाई दी, जिससे न केवल ऋण वितरण प्रक्रिया में तेजी आएगी, बल्कि यह और अधिक पारदर्शी और सटीक भी बनेगी.

Also Read: Jharkhand News: IIT ISM Dhanbad में 14 बीटेक प्रोग्राम के लिए 1125 सीटें, 10% सीटें विदेशी छात्रों के लिए

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें