31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सावधान! BSL में नौकरी के नाम पर ठगों का रैकेट सक्रिय, अटेंडेंट कम टेक्नीशियन के 146 पदों पर होनी है बहाली

Jharkhand News : बोकारो स्टील प्लांट में अटेंडेंट कम टेक्नीशियन के 146 पद पर बहाली निकलने के साथ ही ठगों का रैकेट सक्रिय हो गया है. बहाली के आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर है. बीएसएल प्रबंधन ठगों के रैकेट से अलर्ट रहने के लिए लोगों को तरह-तरह से जागरूक कर रहा है.

Jharkhand News : बोकारो स्टील प्लांट में अटेंडेंट कम टेक्नीशियन के 146 पद पर बहाली निकलने के साथ ही ठगों का रैकेट सक्रिय हो गया है. बहाली के आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर है. बीएसएल प्रबंधन ठगों के रैकेट से अलर्ट रहने के लिए लोगों को तरह-तरह से जागरूक कर रहा है. शहर में इससे संबंधित जगह-जह बड़े-बड़े होर्डिंग लगाये जा रहे हैं. अभी गांधी चौक सेक्टर चार के पास दो होर्डिंग लगा है, क्योंकि यहां अक्सर प्रदर्शनकारियों का जमावड़ा लगा रहता है. तीन-चार स्थानों पर अभी और होर्डिंग लगायी जायेगी.

फर्जीवाड़ा करने वाले लोग सक्रिय

बोकारो इस्पात संयंत्र में नौकरी के झूठे आश्वासन के संबंध में आवश्यक सूचना से संबंधित होर्डिंग लगाने के लिए कुछ और स्थल का चयन किया गया है. इसमें बीजीएच, एचआरडी सेंटर आदि शामिल हैं. यह सब वैसे स्थल है, जहां पर फर्जीवाड़ा करने वाले लोग सक्रिय दिखते हैं. एचआरडी सेंटर में प्रशिक्षुओं का आना-जाना लगा रहता है, जिनको ऐसे लोग बहलाते-फुसलाते हैं. बीजीएच में मेडिकल टेस्ट के लिए उम्मीदवारों को जाना पड़ता है. यहां पर भी दलाल व फर्जीवाड़ा करने वाले लोग अक्सर सक्रिय रहते हैं.

Also Read: झारखंड गुवा गोलीकांड : तिल-तिल कर मर रहा शहीद परिवार, बहादुर उरांव को 2 बेटों को खोकर चुकानी पड़ी कीमत

किसी के झांसे में ना आएं

शहर में जगह-जगह होर्डिंग लगाने के बाद अखबारों में भी व्यापक तौर पर इसकी पब्लिसिटी करने की योजना बीएसएल प्रबंधन की ओर से तैयार की गयी है. बीएसएल प्रबंधन की ओर से आवेदकों को सलाह दी गयी है कि किसी के झांसे में ना फंसे. सेल की वेबसाइट www.sail.co.in पर लॉगिन करें. प्रबंधन की ओर से अपील की गयी है कि नियोजन का आश्वासन देने वाले किसी भी व्यक्ति-संस्था-संगठन से सर्तक रहें. किसी भी भ्रामक दुष्प्रचार का शिकार न बनें. सेल-बीएसएल में नियोजन एक पूर्व निर्धारित व पारदर्शी प्रक्रिया है.

Also Read: झारखंड में 50,000 शिक्षकों की होगी बहाली,100 बेड के हॉस्टल का शिलान्यास कर बोले शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें