17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोकारो : दो बाइक बरामद, चोरी के आरोप में एक गिरफ्तार

पिछले कई दिनों से शहर में लगातार बाइक चोरी हो रही है. सेक्टर छह से पिछले दिनों दो बाइक की चोरी हुई थी.

पिछले कई दिनों से शहर में लगातार बाइक चोरी हो रही है. सेक्टर छह से पिछले दिनों दो बाइक की चोरी हुई थी. इस मामले में पुलिस ने सेक्टर छह से भोला राम (24) को चोरी की बाइक (जेएच09यू-7880) के साथ पकड़ा. पूछताछ में उसने बताया कि उसने चोरी की एक बाइक (जेएच09एए-5412) महुदा में भरत प्रसाद (35) को बेची है. पुलिस ने तत्काल रेड कर महुदा से चोरी की बाइक के साथ खरीदार को भी पकड़ लिया. उक्त जानकारी मंगलवार को सेक्टर छह थाना में प्रेस वार्ता कर इंस्पेक्टर अनिल कच्छप व इंस्पेक्टर संजय कुमार ने दी. बाइक चोरी की घटनाओं ने पुलिस काे परेशान कर रखा है. एसपी प्रियदर्शी आलोक के निर्देश पर सिटी डीएसपपी कुलदीप कुमार ने एक टीम बनायी. श्री कुमार की देखरेख में टीम के सेक्टर छह थानेदार इंस्पेक्टर अनिल कच्छप व बीएस सिटी थानेदार इंस्पेक्टर संजय कुमार सोमवार को जाल बिछा कर आरोपी को गिरफ्तार किया. बताया कि एक को बाइक चोरी व दूसरे को चोरी की बाइक खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड है. सेक्टर छह थाना कांड संख्या 39/2023, 40/2023 का आरोपी है. गिरफ्तार दोनों अभियुक्त को मंगलवार को जेल भेज दिया गया. छापेमारी दल में इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, इंस्पेक्टर संजय कुमार, पुनि भीम राम, सअनि अभिमन्यु प्रसाद, सअनि दिलीप कुमार, आरक्षी नरेश मंडल, गृहरक्षक रंजीत कुमार सिंह व संतोष सिंह शामिल थे.

Also Read: बोकारो : सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दूसरा बीचीएच रेफर

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel