12.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : मौसम का बदला मिजाज, झमाझम बारिश से गर्मी से मिली राहत

Bokaro News : शाम चार बजे हो गया अंधेरा, आंधी-बारिश से चास सहित ग्रामीण इलाकों की बिजली गुल हो गयी.

बोकारो, तपती गर्मी से परेशान शहर के लोगों को मंगलवार को राहत मिली. शाम चार बजे मौसम ने अचानक करवट बदली. आसमान में काले बादल छा गये. अंधेरा हो गया. इसके बाद झमाझम बारिश हुई. तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. शाम को मौसम ठंडा और सुहावना हो गया. वहीं आंधी और बारिश की वजह से चास सहित ग्रामीण इलाकों की बिजली गुल हो गयी. गर्मी से हर कोई परेशान था. ना दिन में चैन था और ना रात में राहत. पिछले दिनों मौसम कई बार बारिश का बना, तो लेकिन सिर्फ आंधी आकर चली गयी. ऐसे में शहरवासियों को अच्छी बारिश का इंतजार था. सुबह से मौसम एकदम साफ था. शाम होते-होते मौसम का मिजाज बदल गया. इतना अंधेरा हो गया कि लोगों को अपने व्हीकल की हेडलाइट जलानी पड़ीं. इसके बाद तेज आंधी शुरू हो गयी. करीब 10 मिनट बाद ही तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गयी. आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई. मंगलवार को अधिकतम तापमान 33 व न्यूनतम 26 डिग्री दर्ज किया गया.

वज्रपात से महावीर मंदिर का गुंबद क्षतिग्रस्त

पेटरवार, पेटरवार प्रखंड अंतर्गत बुंडू पंचायत के मंदिर टोला स्थित महावीर मंदिर का गुंबद वज्रपात से क्षतिग्रस्त हो गया. वहां कार्य कर रहे मजदूर और यज्ञ समिति के लोग बाल बाल बच गये. बताया जाता है कि मंगलवार को अपराह्न तीन बजे बारिश और तेज गर्जन के साथ वज्रपात हुआ. उस समय मंदिर के अंदर यज्ञ समिति के सदस्य व मजदूर थे. बता दें कि दो से छह जून तक बुंडू महावीर मंदिर में पांच दिवसीय श्री श्री 1008 श्री रुद्र महायज्ञ सह शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीते सोमवार को भूमि पूजन और ध्वजारोहण रोहण किया जा चुका है और महायज्ञ की तैयारी को लेकर यज्ञ समिति के पदाधिकारी, सदस्य और मजदूर मंदिर के अंदर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel