18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : निजी अस्पतालों में दी जा रही सुविधाओं की करायेंगे विशेष जांच : डॉ इरफान

Bokaro News : औचक निरीक्षण के दौरान रहेगी निबंधन से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर पर नजर, चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या व मरीजों को मिल रही सुविधा भी जांचेंगे.

रंजीत कुमार, बोकारो, राज्य में निजी अस्पतालों की मनमानी किसी भी हाल में नहीं चलेगी. किस जिले में कितने निबंधित व गैर निबंधित निजी अस्पताल, निजी नर्सिंग होम व निजी लैब चल रहे हैं, इसकी सूची राज्य के सभी सिविल सर्जनों से मांगी जायेगी. क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के पालन को लेकर भी सभी अस्पतालों की जांच होगी. सभी प्राइवेट अस्पतालों की स्थिति भी ठीक हो, इसके लिए टीम का गठन कर अस्पतालों व लैबों का औचक निरीक्षण कराया जायेगा. ये बातें बोकारो परिसदन में सोमवार को झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने प्रभात खबर से विशेष बातचीत में कहीं. मंत्री डॉ इरफान ने कहा कि जांच होगी कि निजी अस्पतालों में 24 घंटे चिकित्सक रहते हैं या नहीं. निजी अस्पतालों में मान्यता प्राप्त संस्थानों से प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों की पदस्थापना है या नहीं. उन्होंने चेताया कि मरीजों से सुविधाओं के नाम पर आर्थिक दोहन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं होगा. इस बात की जांच करायी जायेगी कि एक्ट के तहत सभी चिकित्सीय संस्थानों के बाहर सभी सुविधा व बीमारी के अनुसार मूल्य तालिका बोर्ड पर प्रदर्शित करनी है. इसकी भी गहनता के साथ जांच करायी जायेगी. आयुष्मान भारत योजना से जुड़े अस्पतालों में मरीजों को मिल रही सुविधा की भी जांच करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel