बोकारो, चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के समीप जमीन का एक टुकड़ा वर्षों से विवाद का कारण बना हुआ है. शुक्रवार को पुन: उस जमीन को लेकर लाला गोराई के परिवार व हीरालाल शर्मा के परिवार के बीच विवाद शुरू हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट शुरू हो गयी. दोनों की ओर से अन्य भी आपस में लड़ने लगे, यह देख स्थानीय लोगों ने चास मुफस्सिल थाना को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना की पेट्रोलिंग टीम ने लोगों को शांत करने की कोशिश की, पर मारपीट करनेवाले और उग्र हो गये और बीच बचाव कर रहे सब इंस्पेक्टर मो मकसूद अहमद की वर्दी फाड़ दी. उनके साथ मारपीट भी की गयी. पुलिस ने इसकी सूचना अपने वरीय अधिकारियों को दी. सूचना मिलने पर मौके पर चार थाना (चास, चीरा चास, चास मुफस्सिल व पिंड्राजोरा थाना) की पुलिस पहुंची और वहां से भाग रहे मारपीट में शामिल दोनों पक्ष के एक दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया. सूचना मिलने पर वहां पहुंचे एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने मामले की जानकारी ली. चास मुफस्सिल थाना में एसआइ मो मकसूद के बयान पर दोनों पक्ष के नौ लोगों को नामजद सहित अन्य के खिलाफ मामला कराया है. पुलिस ने बताया कि जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी.
जमीन विवाद का मामला कोर्ट में पेंडिंग : एसपी
इस संबंध में एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि विवादित जमीन का मामला कोर्ट में लंबित है. इसके बाद भी जमीन पर विवाद कर मारपीट शुरू की गयी. मारपीट करनेवालों को रोकने गयी पुलिस पर हमला किया गया. एसआइ को घायल कर दिया गया. उसकी वर्दी को फाड़ दिया गया. मामला बेहद गंभीर है. कुछ लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को एकत्रित कर रही है. मामला सीसीटीवी में कैद है. सभी आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

