बोकारो, ईद मिलादुन्नबी को लेकर बोकारो के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी गयी है. जिला प्रशासन ने पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि पांच सितंबर को पर्व के दौरान कानून-व्यवस्था बनाये रखने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह चाक-चौबंद रखा जाये. एसडीओ चास प्रांजल ढांडा ने गुरुवार को सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को निर्देश दिया कि विभिन्न स्थानों से निकाले जाने वाले जुलूस को लेकर निर्धारित समय से एक घंटे पूर्व अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए समुचित कार्रवाई करेंगें. सभी प्रतिनियुक्त गश्ती दंडाधिकारी, संबंधित थाना प्रभारी, ओपी प्रभारी से समन्वय स्थापित कर छोटे-बड़े जुलूस के साथ सतत भ्रमणशील रहकर विधि-व्यवस्था संधारण सुनिश्चित करेंगे.
ये होगा जुलूस का रूट चार्ट
माराफारी थाना क्षेत्र के सिजुआ, मोहनडीह, झोपरो, हैसाबातु, मखदुमपुर, इस्लामपुर, आजादनगर, डुमरो, सिवनडीह आदि गांवों से एक साथ मिलकर दोपहर दो बजे एनएच-23 से नयामोड़ (बिरसा चौक) होते हुए उकरीद मजारशरीफ पर जमा होंगे. यहां प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अजीत कुमार बेरा (मो- 7970821987) व जया कुमारी (मो -87098753355) प्रतिनियुक्ति रहेंगे. चीरा चास थाना क्षेत्र से भर्रा बस्ती, बोकारो होटल, पत्थरकट्टा चौक होते हुए सिटी पार्क मजार शरीफ से उकरीद मजार तक जायेगी. यहां प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी गणेश कुमार दास (मो -8709873900) रहेंगे.
चास थाना क्षेत्र से जुलूस सुबह नौ बजे से मुस्लिम मुहल्ला, अंसारी मुहल्ला, अंसार नगर, आजाद नगर, हाजी नगर, सुल्ताननगर, पुराना बाजार, मेन रोड होते हुए नेताजी चौक चेक पोस्ट, बाइपास रोड, धर्मशाला चौक से महावीर चौक तक जायेगा. यहां अंचल अधिकारी चास सेवा राम साहू (मो-8210911421) के साथ प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी रविकांत सिंह (मो-9102222780) रहेंगे.चीरा चास थाना क्षेत्र से जुलूस सुबह 08.00 बजे न्यू पिंडरगोड़िया से बम पाठक का घर, जोधाडीह मोड़, महावीर चौक होते हुए धर्मशाला मोड़, चास तक जायेगी पुनः वापस महावीर चौक, जोधाडीह मोड़, तलगड़िया मोड़, सोलागीडीह होते हुए पिंडरगोड़िया में जुलूस समाप्त होगा. यहां प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी गणेश कुमार दास (मो -8102285057) रहेंगें.
पिंड्राजोरा थाना में जुलूस निकालने व संथालडीह मालकाटांड़ में जलसा कार्यक्रम आयोजन होगा. इसमें ग्राम कांड्रा, मगनपुर, पुरानडीह, बारपोखर, चाकुलिया, तुरीडीह, कुड़मा, चौआटांड़, मुस्लिमडीह, केलिया डाबर, काठवाड़ी, गोपालपुर, उलगोड़ा, आजादनगर, कुशटांड़, सीमाबाद, कोलबेंदी, बाबुडीह से जुलूस लेकर कार्यक्रम स्थल मलकाटांड़ (काजूबगान) जलसा में भाग लेंगे. यहां पूर्वाह्न 11 बजे से शाम चार बजे तक जलसा कार्यक्रम रहेगा. यहां प्रखंड पदाधिकारी प्रदीप के साथ प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी राम कुमार (मो-6201425717) रहेंगे. इधर, जुलूस सुबह सात बजे जाला बस्ती के मस्जिद टोला से आम रास्ता होते हुए आमटांड़, घटियाली, मोहनडीह, सोनाबाद, नारायणपुर, बरटांड़, आमडीहा, बहादुरपुर, जाला, विक्रमडीह होते हुए मोहनडीह में मिलाद शरीफ होने के बाद शाम पांच बजे जुलूस समाप्त हो जायेगा. यहां प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी डा अनिल कुमार (मो-7004806147) रहेंगे.इसके अलावा सियालजोरी थाना, बनगड़िया ओपी, चंदनकियारी थाना, अमलाबाद ओपी क्षेत्र में अजय कुमार वर्मा, प्रखंड विकास पदाधिकारी, चंदनकियारी (मो-9572118994) प्रतिनियुक्ति रहेंगे. भोजूडीह ओपी व बरमसिया ओपी में रवि आनंद अंचल अधिकारी, चंदनकियरी (मो -7079861981) प्रतिनियुक्ति रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

