बोकारो, कुशवाहा भवन चास में शुक्रवार को शहीद जगदेव प्रसाद की पुण्यतिथि मनायी गयी. मध्य प्रदेश की पूर्व डिप्टी स्पीकर हिना कांवरे, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, कांग्रेस पिछड़ा प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष कुशवाहा राकेश महतो, दयामनी बारला, अनिता सिंह, ललन आनंदशंकर, आरपी सिंहा, अवधेश कुमार सिंह, नंदकिशोर प्रसाद, गोपाल प्रसाद, एपी वर्मा आदि शामिल हुए. मुख्य अतिथि हिना कांवरे ने कहा कि पिछड़े दलित आदिवासियों के हक अधिकार के संघर्षों करते हुए उनके पिता ने भी अपनी कुर्बानी दी थी. जगदेव बाबू के बताये संघर्षों के राह पर चलकर ही भारत की तकदीर और तस्वीर बदल सकती है. मंत्री डॉ अंसारी ने कहा कि सरकार झारखंड की जनता के लिए हर सुविधा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. अध्यक्षता करते हुए राकेश महतो ने कहा कि एकीकृत बिहार में जगदेव बाबू ने गरीब गुरुवा दलित पिछड़ों के हक अधिकार के लिए हमेशा संघर्षरत रहे. सभा को प्रदेश प्रवक्ता शकील अंसारी, मृत्युंजय शर्मा, मनोज कुमार, अधिवक्ता आरपी सिंह आदि लोगों ने भी अपना विचार रखा. संचालन सुनील गांधी व धन्यवाद ज्ञापन सुनील प्रसाद ने किया.
पारिवारिक सहायता केंद्र ने की जगदेव प्रसाद को भारत रत्न देने की मांग
विस्थापित चौक सेक्टर आठ में शुक्रवार को पारिवारिक सहायता केंद्र की ओर से जगदेव प्रसाद का पुण्यतिथि मनायी गयी. अध्यक्षता मदन मोहन महतो व संचालन जयप्रकाश महतो ने किया. उपस्थित लोगों ने शहीद जगदेव बाबू की तस्वीर पर माला व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वर्तमान दौर में जगदेव बाबू के आदर्श और विचारधारा की प्रासंगिकता बढ़ी है. उन्होंने जगदेव प्रसाद को भारत रत्न देने की मांग किया. मौके पर समरेश कुमार, मनोज कुमार, बादल कोइरी, विष्णु कुमार, शिवजी विश्वास, नरेश ठाकुर, अरुण कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

