चंदनकियारी, चंदनकियारी के गम्हरिया गांव में 20 मई को तालाब में डूबने से एक परिवार के तीन व्यक्ति समेत चार लोगों की मौत हो गयी थी. गुरुवार की सुबह नौ बजे पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. श्री बाउरी ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. इधर, इस मामले में जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार ने प्रभात खबर को बताया कि घटना में मृत प्रति व्यक्ति को अलग अलग 4 – 4 लाख उनके परिजनों को आपदा राहत अनुदान के तहत दिया जाएगा. पीड़ित परिवार मृतक का पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अलावा अन्य कागजात अंचल कार्यालय में जमा करेंगे. अंचल कार्यालय जांचोपरांत अभिलेख खोल कर जिला को समर्पित करेगी.
सुध नहीं लेने पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने जतायी नाराजगी
वहीं अमर बाउरी ने उपायुक्त को दूरभाष पर उक्त घटना की जानकारी दी साथ ही पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने का आग्रह किया. घटनास्थल पर प्रखंड प्रशासन को भेज कर जांचोपरांत उचित कार्रवाई की मांग की. इतनी बड़ी घटना के बाद प्रखंड प्रशासन द्वारा घटना की अब तक सुध नहीं लिए जाने पर नाराजगी जाहिर की. वहीं उपायुक्त के आदेश के बाद कार्यपालक दंडाधिकारी जयबाला कुमारी घटनास्थल पहुंची. उन्होंने घटना की विस्तृत जानकारी ली.
विधायक उमाकांत रजक ने पीड़ित परिवार को बंधाया ढांढस
दाेपहर एक बजे चंदनकियारी प्रखंड प्रशासन की ओर से प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय वर्मा, अंचलाधिकारी रवि कुमार आनंद के साथ स्थानीय विधायक उमाकांत रजक घटनास्थल पर पहुंचे. विधायक ने शोकाकुल परिवार से मिल कर सांत्वना दी. साथ ही प्रखंड प्रशासन को जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को सभी सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया. वहीं पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है