15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : शिक्षकों के योगदान को हर दिन रखना चाहिए याद

Bokaro News : चिन्मय विद्यालय में धूमधाम से मना शिक्षक दिवस, विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति से मोहा मन.

बोकारो, चिन्मय विद्यालय बोकारो में शनिवार को शिक्षक दिवस मनाया गया. भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया गया. मुख्य अतिथि विद्यालय के अध्यक्ष बिस्वरुप मुखोपाध्याय, सचिव महेश त्रिपाठी व प्राचार्य सूरज शर्मा थे. प्राचार्य श्री शर्मा ने कहा कि शिक्षक हमेशा किसी की जिंदगी संवारता ही है. शिक्षकों के योगदान को पूरे जीवन में याद रखना चाहिए, सिर्फ एक दिन नहीं. चिन्मय मिशन बोकारो की रेजिडेंट आचार्या स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती ने कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान नहीं देते, बल्कि मानव निर्माण करते है. कार्यक्रम की खास बात ये रही कि समारोह स्कूल के छात्रों ने ही आयोजित किया. संचालन सुप्रिया चौधरी, सोनाली गुप्ता व छात्र परिषद के सदस्यों ने किया.

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षक हुए सम्मानित

काउंसिल मेंबर्स ने ऑडिटोरियम हॉल में उपस्थित सभी शिक्षकों का खास अंदाज में स्वागत किया और एक स्वरचित कविता सुनायी. कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों ने स्किट में विद्यालय के कक्षा की झलक दिखायी. विद्यार्थियों ने कविता पाठ किया. कक्षा 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों ने प्रेरणात्मक स्किट प्रस्तुत किया. छात्रों ने प्यूपिल टीचर बनके सभी शिक्षकों का सम्मान किया. सभी ने अपने-अपने शिक्षक को हैंडमेड कार्ड देकर उनका अभिवादन किया. वहीं शुक्रवार को शिक्षकों द्वारा शिक्षकों के लिए खास रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें शिक्षकों ने खास नृत्य व संगीत की प्रस्तुति दी. विद्यालय ने पूरे साल उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel