15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : समाज निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका

Bokaro News : बीबीएम बीएड कॉलेज सरदाहा चास में सम्मान समारोह का आयोजन, जेपीएससी में चयनित पदाधिकारियों व शिक्षकों को सम्मानित किया गया.

पिंड्राजोरा, बीबीएम बीएड कॉलेज सरदाहा चास में शुक्रवार को शिक्षक दिवस के पर शिक्षक दिवस सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य रूप से जेपीएससी में चयनित पदाधिकारी चास, चंदनकियारी व बोकारो तथा कॉलेज के शिक्षकों को सम्मानित किया गया. अतिथियों ने कहा कि समाज में शिक्षक की एक अहम भूमिका होती है क्योंकि वे बच्चों के भविष्य को गढ़ते हैं, ज्ञान और मूल्य प्रदान करते हैं, सामाजिक चुनौतियों के लिए उन्हें तैयार करते हैं, और राष्ट्र के निर्माण में योगदान देते हैं। शिक्षक एक मार्गदर्शक, संरक्षक और प्रेरणास्रोत होते हैं, जो आलोचनात्मक सोच को बढ़ावा देते हैं और एक निष्पक्ष व जागरूक समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इस दौरान अभिषेक आनंद, अरविंद कुमार महतो, सोनम कुमारी, अताबुद्दीन अंसारी, दिलीप कुमार रजवार, शुभम कुमार माहथा, उदय कुमार शेखर, सौरभ कुमार झा, उमेश गंजु सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मानित किया गया. सभी पदाधिकारियों ने कॉलेज का आभार जताया. मौके पर सचिव अजीत प्रसाद महतो, अध्यक्ष गजाधर महतो, उपाध्यक्ष खिरोधर महतो, संयुक्त सचिव मंटू प्रसाद महतो, कोषाध्यक्ष बसंत कुमार महतो, सदस्य भूषण चंद्र महतो, प्राचार्या डाॅ कुमुद रंजन, डाॅ मनोज कुमार, प्रो पुष्पा, प्रो गायत्री कुमारी, प्रो जयंत महतो, प्रो जन्मेजय महतो सहित कॉलेज के शिक्षक व शिक्षकत्तेर कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel