बोकारो, विधायक श्वेता सिंह ने गुरुवार की रात कैंप दो स्थित सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. पुरुष व महिला वार्ड पहुंची. अस्पताल में जहां-तहां गंदगी देखकर नाराज हुईं. मरीज को डस्टबीन उपयोग करने की सलाह दी. साथ ही अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एनपी सिंह से अस्पताल में साफ-सफाई को लेकर अपडेट रहने को कहा, ताकि मरीज को गंदगी के कारण दूसरी बीमारी से बचाया जा सके. विधायक ने कहा कि चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी अपने कर्तव्य का ईमानदारी से पालन करें. कहा कि दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखें. क्षेत्र में डायरिया प्रभावित स्थल का निरीक्षण करें. जीवन रक्षक दवाओं का स्टॉक रखें. मरीज के स्वास्थ्य के खिलवाड़ किसी भी हाल में बदार्श्त नहीं होगा. श्रीमती सिंह ने विधायक प्रतिनिधि कुमार प्रभात रंजन को लगातार रात्रि पाली में सभी सरकारी अस्पतालों में औचक निरीक्षण अभियान चलाने का निर्देश दिया. इसके बाद विधायक श्रीमती सिंह अस्पताल में फूड प्वाइजनिंग की परेशानी को लेकर इलाजरत परिवार से मिली. अस्पताल प्रबंधन को प्रभावित परिवार को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने का निर्देश दिया. मौके पर चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

