18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : लेखन प्रतियोगिता के सफल बच्चे सम्मानित

Bokaro News : अखिल भारतीय संत गाडगे संस्थान की ओर से गुरुवार को सेक्टर चार बुद्ध विहार परिसर में आयोजित की प्रतियोगिता.

बोकारो, अखिल भारतीय संत गाडगे संस्थान की ओर से गुरुवार को सेक्टर चार बुद्ध विहार परिसर में समाजसेवी गंगा विष्णु प्रसाद सिंह की जयंती पर बच्चों के बीच लेखन प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में सफल रौनक बाउरी, पूरब रजवार, शिवम रजवार, भास्कर कुमार, आर्यन राज, इशिका कुमारी, सुभश्री कुमारी, मनाव कुमार आदि बच्चों को लेखन सामग्री देकर सम्मानित किया गया. उपस्थित लोगों ने स्व गंगा विष्णु के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया और वक्ताओं ने उनके जीवनी पर प्रकाश डाला. धन्यवाद ज्ञापन रीता कुमारी ने किया. अध्यक्षता दिनेश कुमार मौर्य ने की. संचालन सचिव अवधेश कुमार सिंह व अध्यक्ष ललन आनंदकर ने किया. मौके पर जेएन सिंह, पीएन देव, सुनील गांधी, अनिता सिंह, सुनीता कुमारी, सुमित्रा रानी, सरिता कुमारी, रानी कश्यप, लक्ष्मी कुमारी, अमायरा सिंह, आरआरपी वर्मा, शिवशंकर प्रसाद, आर्यन राज, सहदेव महतो, पवन कुमार गुरुनानक प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे. एनपी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में इंटर हाउस क्विज का आयोजन बोकारो, एनपी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में गुरुवार को इंटर हाउस क्विज कंपटीशन का आयोजन आइक्यूएसी के तत्वावधान में एनएसएस की ओर से किया गया. शुरुआत सचिव प्रमोद सिंह ने की. महाविद्यालय के एचओडी संजीव कुमार ने कहा कि क्विज से महाविद्यालय में विद्यार्थियों के बीच आपस में प्रतियोगिता की भावना विकसित होती है. अरविंदो हाउस से रुखसार परवीन, जितेंद्र कुमार, दिनकर हाउस से अर्चना कुमारी, अंजली कुमारी, गांधी हाउस से कविता कुमारी, बेबी बोरनिका मरांडी, रवींद्रनाथ टैगोर हाउस से श्वेता सुरभि, राहुल कुमार, राधाकृष्णन हाउस से सोनम कुमारी, रिंकी कुमारी व विवेकानंद हाउस से विनीता कुमारी, पीतांबर कुमार ने हिस्सा लिया. प्रथम अरविंदो हाउस, द्वितीय रवींद्रनाथ टैगोर हाउस व तृतीय राधाकृष्णन हाउस रहा. मौके पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो कुमकुम कुमारी, सीमा सिंह, रूपलता सिंह, नीलू कुमारी, भारती कुमारी, अखिलेश कुमार, संचित गोस्वामी, दीपशिखा, आईपी सिंह,शालिग्राम सिंह, राजेश कुमार,सौरभ कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel