35.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : सबको साथ लेकर चलने वाले दूरदर्शी नेता थे राजीव गांधी : श्वेता सिंह

Bokaro News : कांग्रेस ने बोकारो हवाई अड्डे के समीप मनायी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि, उनके कार्याें को किया गया याद

बोकारो, कांग्रेस ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि बुधवार को बोकारो हवाई अड्डे के समीप मनायी. बोकारो विधायक श्वेता सिंह व पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया. यहां विधायक श्रीमति सिंह ने कहा कि राजीव गांधी सबको साथ लेकर चलने वाले एक दूरदर्शी नेता थे, जिन्होंने अपने नेतृत्व और आधुनिक सोच से देश को प्रगतिशील दृष्टिकोण प्रदान कर दिशा दी. उनके निर्णयों ने भारत को एक नयी ऊंचाई तक पहुंचाया. उनका योगदान हमारे लिए प्रेरणास्रोत है और उनकी स्मृति हमारे दिलों में सदैव जीवित रहेगी. विधायक श्रीमती सिंह ने राजीव गांधी को उनके कार्यों को स्मरण करते हुए कहा कि उनके अहम कामों में जैसे 18 साल की उम्र में वोट देने का अधिकार देना, पंचायती राज को मजबूत करना, टेलीकॉम और आइटी क्रांति की शुरुआत करना, कंप्यूटराइजेशन को बढ़ावा देना, शांति समझौते करवाना, टीकाकरण प्रोग्राम शुरु करना और सबको साथ लेकर चलने वाली नई शिक्षा नीति लाना शामिल हैं जो उनकी देश को प्रगतिशील बनाने की इच्छा शक्ति को दर्शाता है. मौके पर पार्टी के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

चंदनकियारी में मनाया गया शहादत दिवस

चंदनकियारी, बोकारो जिला बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल के आवासीय कार्यालय भोजूडीह में पूर्व पीएम राजीव गांधी का शहादत दिवस मनाया गया. उपाध्यक्ष श्री मंडल ने कहा राजीव गांधी आधुनिक भारत के निर्माता, कंप्यूटर क्रांति के नायक, पंचायती राज व्यवस्था का सुधारक, युवाओं का प्रेरणास्रोत थे. उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेने की जरूरत है. राजीव गांधी का शहादत दिवस को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी का इतिहास में देश की स्वाधीनता से लेकर अखंडता को बनाए रखने का रहा है. कार्यक्रम में दयानंद महथा, दुर्गा रजवार, राजेश कुमार गुप्ता, सुमन कुमार साहा, तपन महतो, सुरेश हांडी, मिठू मल्लिक, विनोद कर्मकार, भुटू महतो, भोलानाथ महतो, राजू बाउरी, मनोजीत साहा, सपन गोप, छोटू मल्लिक, शब्बीर अंसारी, पूर्ण चंद्र रजवार, सैरुन नीशा, सोनी देवी, सलमा अधिकारी, रजिया अंसारी सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel