18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : ईद मिलादुन्नबी को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

Bokaro News : पुलिस पदाधिकारियों ने आमलोगों से शांतिपूर्ण माहौल में भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की.

बोकारो, ईद मिलादुन्नबी को लेकर बोकारो शहरी व ग्रामीण के थाना क्षेत्र में गुरुवार को फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों ने आमलोगों से शांतिपूर्ण माहौल में भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की. नेतृत्व सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने किया.

किसी भी अनहोनी की सूचना तुरंत नजदीकी थाना को दें

सिटी डीएसपी ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाये रखने की जरूरत है. असामाजिक तत्वों को किसी भी हाल में बदार्श्त नहीं करे. किसी भी अनहोनी की सूचना तुरंत नजदीकी थाना को दें. संदिग्ध वस्तुओं को नहीं हाथ लगायें. संदिग्ध व्यक्ति क्षेत्र में भ्रमण करे, तो थाना प्रभारी को सूचना दे. फ्लैग मार्च में सेक्टर चार इंस्पेक्टर संजय कुमार, बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, हरला इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, सेक्टर 12 इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सिंह, बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, चास इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम, चीरा चास थाना प्रभारी चंदन दूबे, सेक्टर छह इंस्पेक्टर संगीता कुमारी सहित अन्य शामिल थे.

जरीडीह में हुई शांति समिति की बैठक

जैनामोड़, जरीडीह थाना परिसर में ईद मिलादुन्नबी को लेकर गुरुवार को जरीडीह सर्किल इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. इंस्पेक्टर ने शांतिपूर्वक ढंग से आपसी भाईचारे के साथ पर्व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की. उन्होंने कमेटी के सदस्यों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि पर्व के दौरान प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहेगी और असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. थाना प्रभारी बिपिन चंद्र महतो ने जुलूस के रूट चार्ट की जानकारी ली. मौके पर बेरमो विधायक के निजी सचिव बिनोद महतो, अशोक मंडल, गिरेंद्र मिश्रा, सतीश चंद्र महतो, अभी विलास भगत, मोतीम अंसारी, बलराम तिवारी, किष्टो भगत, रथु लेहरी, राजेश सिंह, प्रभास गंजू, बिनोद गोस्वामी, अब्दुल वहाब अंसारी, अफसर अंसारी, अनिल दिगार, नसीम अख्तर, सद्दाम हुसैन, मुश्ताक अंसारी, अकबर अंसारी, निर्मल रवानी, जहांगीर अंसारी, वकील अंसारी, आयुष माथुर आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel