बोकारो, सदर अस्पताल में सर्पदंश के शिकार इलाजरत मो तसलीम (60 वर्ष) की मौत बुधवार की सुबह हो गयी. मौत से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. मृतक के पुत्र मो मुजाहिद के अनुसार पिता मो तसलीम को मंगलवार की रात को सांप ने डंस लिया था. पिता को लेकर चंद्रपुरा सरकारी अस्पताल गये. वहां से बिना किसी उपचार के सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. पिता को लेकर मंगलवार की रात अस्पताल पहुंचे. सभी तरह की चिकित्सकीय सुविधा प्रदान की गयी. पिता नाॅर्मल हो गये. सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी. देर से मेडिकेशन किया गया. इसके बाद उनकी मौत हो गयी. समय पर इलाज किया जाता, तो घटना नहीं घटती. मामला बढ़ते देख बीएस सिटी थाना को सूचना दी गयी. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. जिला प्रशासन की ओर से प्रखंड पदाधिकारी के समक्ष वार्ता हुई. वार्ता में सर्पदंश से मौत के बाद सरकारी मुआवजा पर सहमति बनी. इसके बाद परिजन शांत हुए. मृतक के शव को चंद्रपुरा स्थित पिपराडीह गांव ले गये. इधर, डीएस डॉ एनपी सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया में कार्डियो-रेस्पिरेटरी फेल्योर की स्थिति दिख रही है. मरीज की मौत सर्पदंश से नहीं हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

