जैनामोड़, जैनामोड़ स्थित मुख्य बाजार में सड़क जाम होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस समस्या को लेकर जरीडीह पुलिस व प्रशासन से बेखबर है. यह बातें शुक्रवार को जैनामोड़ व्यावसायिक संघ के उपाध्यक्ष सह श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति जैनामोड़ के सचिव मनोज सिंह ने कही.
पर्व-त्योहारों में बढ़ जाता है संकट
श्री सिंह ने कहा कि जैनामोड़ ग्रामीण बाजार है, जहां हर साल पर्व-त्योहार में बड़ी संख्या से ग्रामीण लोग बाजार करने जैनामोड़ पहुंचते हैं. बीते शनिवार व रविवार को मनसा पूजा की खरीदारी को लेकर हजारों लोग जैनामोड़ बाजार पहुंचे थे. इस दौरान जैनामोड़ चौक के तीनों सड़कों पर जाम के कारण लोग काफी परेशान रहे. इस दौरान ना, तो प्रशासन से कोई व्यवस्था थी और ना ही पुलिस से भी एक भी चौकीदार बाजार में तैनात थे. ऐसे में गाड़ियों के परिचालन होने से जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. लगभग एक घंटे तक लोगों को जाम से जूझना पड़ा. पैदल चलनेवाले लोगों को भी काफी परेशानी हुई. उन्होंने कहा कि जरीडीह पुलिस व प्रखंड प्रशासन जाम के छुटकारा के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इस कारण धीरे-धीरे अब जाम की समस्या हर दिन होती जा रही है. उन्होंने पुलिस व प्रशासन से कर्मा पर्व से लेकर छठ पर्व तक जैनामोड़ बाजार में पुलिस की ड्यूटी लगाने के साथ जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

