बोकारो, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल सेक्टर पांच में गुरुवार को ओणम मनाया गया. इस दौरान विद्यार्थियों के लिए अंतर सदनीय पूक्कलम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में सभी छह: सदनों गंगा, यमुना कावेरी, पंपा, पेरियार व सरस्वती के विद्यार्थियों ने भाग लिया. विद्यालय की प्रधानाचार्या पी शैलजा जय कुमार ने ओणम पर्व को प्रकृति की कृतज्ञता व सम्मृद्धि का पर्व बताते हुए सबकी समृद्धि व स्वास्थ्य की कामना की. छात्र-छात्राओं को पूक्कलम प्रतियोगिता की बधाई दी. विद्यालय के चेयरमैन पी राजगोपाल, समिति के उपाध्यक्ष शशीन्द्रन करात, मोहनन आर नायर, महासचिव ईएस सुशीलन, कोषाध्यक्ष बालचंद्रन, निदेशक मंडल सदस्य सुरेश कुमार केए व डॉ. सुरेश बाबू ने सभी शिक्षकों को ओणम की बधाई व शुभकामना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

