13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : दुकान से नौ खस्सी की चोरी, आक्रोश

Bokaro News : बनगड़िया ओपी क्षेत्र के बाटबिनोर मार्केट की घटना, क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी से ग्रामीणों में दहशत है.

तलगड़िया, बनगड़िया ओपी क्षेत्र के बाटबिनोर मार्केट में मंगलवार की रात जगदीश मेहता की झटका दुकान (मीट दुकान) की नौ खस्सी चोरी हो गयी, जिसकी कीमत लगभग ₹1,10,000 आंकी जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने दुकान व आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया है. क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी से ग्रामीणों में दहशत है. दुकानदार जगदीश मेहता ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले ही वह नौ खस्सी खरीदकर लाये थे. मंगलवार की रात दुकान बंद कर वह पास में ही अपने किराये के मकान में चले गये. आशंका जतायी कि देर रात करीब दो बजे चोर दीवार फांदकर डेरा के आंगन में घुसे. खस्सी वाले कमरे का ताला तोड़कर सभी नौ खस्सी लेकर फरार हो गये. सुबह जब वह उठे, तो देखा कि ताला टूटा है और खस्सी गायब हैं. इसके बाद मोड़ पर स्थित झटका दुकान पहुंचे तो झटका दुकान का भी ताला टूटा हुआ पाया, हालांकि दुकान में कोई सामान नहीं था.

ग्रामीणों ने जतायी नाराजगी

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस की रात की गश्ती केवल मुख्य सड़क तक सीमित रहती है, जबकि गांवों में चोर लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता बनी हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि चार महीने से लगातार चोरी की घटना बनगड़िया ओपी और सियालजोरी थाना क्षेत्र में हो रही हैं, लेकिन प्रशासन किसी भी घटना का अब तक उद्भेदन नहीं कर पायी है. बनगड़िया ओपी क्षेत्र के दिबरदा गांव में एक ही रात सात घरों से लाखों की चोरी हुई थी. सियालजोरी थाना क्षेत्र के देवग्राम में पांच घरों में लाखों की चोरी हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel