बोकारो, चास मुफस्सिल थाना के समीप एक जमीन विवाद में शुक्रवार को दो पक्ष (लाल गोराई व हीरालाल शर्मा) के बीच जमकर मारपीट हुई थी. बीच-बचाव करने पहुंचे थाना के सब इंस्पेक्टर मो मकसूद अहमद के साथ दोनों पक्षों ने मारपीट की थी. शुक्रवार को देर रात तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया. कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद शनिवार को सदर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया गया. इस मामले में एसआइ मो मकसूद ने दोनों पक्ष पर प्राथमिकी दर्ज करायी. कहा कि जमीन विवाद में दोनों पक्ष मारपीट कर रहे थे. सूचना पर पहुंचा और समझाने का प्रयास किया. इसके बाद एक पक्ष ने मुझ पर हमला कर दिया. मेरे साथ मारपीट की. मेरी वर्दी फाड़ दी. छीन कर मोबाइल तोड दिया. सरकारी काम में बाधा पहुंचाया. समझाने पर उग्र होकर मारपीट की. सब इंस्पेक्टर मो मकसूद ने कहा कि किसी तरह बचकर थाना पहुंचा. थाना से निकलते अन्य पुलिस कर्मियों को देखकर एक पक्ष के सभी लोग भाग गये. जबकि दूसरे पक्ष के लोग गाली-गलौज करते उग्र होकर पुलिस पर हमला करने दौड़े. सड़क किनारे रखे पत्थर व ईंट फेंक कर मारने लगे. इसके बाद वरीय पुलिस अधिकारियों को सूचित किया गया. मो मकसूद ने एक पक्ष के अशोक शर्मा, हीरा लाल शर्मा, रमेश शर्मा, विशाल शर्मा, राहुल शर्मा, संजीव कुमार शर्मा सहित 20 से 25 लोग के साथ दूसरे पक्ष के लाल प्रसाद गोराई, अवधेश गोराई, पशुपति गोराई, सुबोध गोराई, कानन रजक, मीठू रजक, बिटू रजक, चक्रधर रजक, कबीर रजक, रंगलाल गोराई, चंद्रशेखर महतो, अमित महतो सहित 10 से 15 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. सभी पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. ताकि घटना की पुनरावृति नहीं हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

