9.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : नयामोड़ निजी बस स्टैंड अतिक्रमण की चपेट में, यात्री सुविधाएं भी नदारद

Bokaro News : बस स्टैंड में ना पेयजल ना सुरक्षा, यात्री शेड सहित अन्य सुविधाओं का घोर अभाव, प्रतिदिन दर्जनों राज्यीय व अंतरराज्यीय बसों का होता है आवागमन.

बोकारो, बोकारो जिले मुख्यालय स्थित एकमात्र नयामोड़ निजी बस स्टैंड है. यहां से दर्जनों राज्यीय व अंतरराज्यीय बसों का आवागमन प्रतिदिन होता है, लेकिन बस स्टैंड बदहाल पड़ा हुआ है. स्टैंड में यात्री सुविधाएं नदारद हैं, लेकिन इसकी सुध नहीं ली जा रही है. पीने के पानी की सुविधा नहीं है. यात्रियों की सुरक्षा के नाम पर भी कुछ नहीं है. हर दिन यात्रियों को कई समस्याओं से जूझना पड़ता है. साथ ही स्टैंड का कई हिस्सा अतिक्रमण कर लिया गया है.

यात्री ज्योती देवी, कृष्णा राम, रंणधीर झा, आरती भूषण, खुशी कुमारी ने बताया कि बस पड़ाव में ना बिजली की व्यवस्था है, ना ही पेयजल. रात में लाइट नहीं जलने से अंधेरा पसर जाता है. यात्री ठहराव स्थल, साफ-सफाई, सीसीटीवी कैमरा सहित कई अन्य मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं. बरसात में परेशानी और बढ़ जाती है. स्टैंड में जर्जर सड़क पर जलजमाव हो जाता है. वहीं, बारिश से बचने के लिए यात्रियों को दुकानों में छिपना पड़ता है.

स्टैंड की अव्यवस्था पर उपायुक्त ने जतायी थी नाराजगी

बता दें कि उपायुक्त ने कई बार नयामोड़ स्थित बस स्टैंड की अव्यवस्था को लेकर बीएसएल प्रबंधन से नाराजगी जतायी थी. उन्होंने बस स्टैंड पर मूलभूत सुविधाएं पेयजल, शौचालय, पार्किंग, फुटपाथ आदि को अविलंब सुदृढ़ करने का निर्देश दिया था. इसके बाद बीएसएल प्रबंधन ने साफ-सफाई व अन्य सुविधा मुहैया करने के लिए पहल भी दिखायी, लेकिन कुछ दिन के बाद स्थिति जस-की-तस हो गयी. बस एजेंटों ने कहा कि बस स्टैंड में बुनियादी सुविधा नदारद है. यहां पर बीएसएल की ओर से लगी हुई हाईमास्ट लाइट भी अधिकांश खराब हो गयी है. कई बार चोरी भी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel