पिंड्राजोरा, पिंड्राजोरा क्षेत्र में बुधवार की शाम हुई बारिश व आंधी से काफी नुकसान हुआ है. कई सूखे पेड़ गिर गये व कई घर क्षतिग्रस्त हो गये. वहीं चास प्रखंड अंतर्गत सोनाबाद पंचायत के बहादुरपुर गांव में लता देवी का मिट्टी घर भी चपेट में आने क्षतिग्रस्त हो गया. इससे परिवार बेघर हो गया है. पति विश्वनाथ बाउरी, बच्चे व बुजुर्ग पिता टूटे हुए घर के एक कोने में प्लास्टिक देकर रहने के लिए मजबूर है. घर का एक ही कोना ध्वस्त होने से बचा है. इसे लेकर पूरा परिवार दुखी और चिंतित है.
मुखिया ने लिया जायजा
सूचना मिलने पर पंचायत की मुखिया कुमारी किरण महतो गुरुवार को पहुंची. जायजा लेते हुए परिवार के लोगों से मुलाकात की. पीड़ित लता देवी व उनके पति विश्वनाथ बाउरी ने कहा कि हम लोगों के लिए रहने का कोई भी आशियाना नहीं है. एक मात्र मिट्टी का घर बारिश था जो आंधी के कारण टूट गया. दोबारा बारिश होती है, तो हमें दूसरे के घर का सहारा लेना पड़ेगा. इस पर मुखिया ने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी चास को घटना की सूचना जानकारी देते हुए विलंब आवास दिलाने का प्रयास करूंगी. वहीं पीड़ित परिवार ने प्रखंड विकास पदाधिकारी व जिला प्रशासन से आवास को लेकर गुहार लगायी है. बताया कि इस संबंध में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी से भी मुलाकात करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है