चंदनकियारी, बरमसिया ओपी क्षेत्र के पारबहाल गांव में 18 अगस्त को तृप्ति देवी की हुई हत्या के मामले का खुलासा हाे गया है. हत्या उसकी 16 वर्षीया नाबालिग बेटी ने ही की थी. पुलिस की पूछताछ में उसने अपनी मां की हत्या की बात स्वीकार कर ली है. बरमसिया ओपी प्रभारी कौशलेंद्र कुमार सिंह के अनुसार, 18 अगस्त को तृप्ति देवी (35 वर्ष) की हत्या कर दी गयी थी. अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आयी कि नाबालिग का गांव के ही सचिन पांडेय से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसका विरोध उसकी मां करती थी.
पुलिस ने आरोपित किशोरी को कोर्ट में प्रस्तुत कर बाल सुधार गृह देवघर भेजा
16 अगस्त को लड़की के परिजनों ने युवक की पिटाई कर दी थी. इसी बात को लेकर लड़की नाराज थी. उसे इस बात की चिढ़ थी कि उसके व सचिन पांडेय के प्रेम संबंध में उसकी मां बाधक बन रही है. इसी बात को लेकर लड़की ने दुपट्टे से गला दबाकर अपनी मां की हत्या कर दी है. आरोपित किशोरी के बताने पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त ओढ़नी और मोबाइल जब्त कर लिया है. पुलिस ने बुधवार को नाबालिग लड़की को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद उसे बाल सुधार गृह देवघर भेज दिया है.
किशोरी के पिता ने युवक व उसके परिजनों को बनाया था आरोपित
घटना को लेकर मृत महिला के पति बप्पी पांडेय ने छह लोगों के लिए खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. आरोपितों में गांव के नव कुमार पांडेय का पुत्र सचिन पांडेय, कृष्णपद पांडेय का पुत्र सुमित कुमार पांडेय, स्व. गौरीकांत पांडेय का पुत्र सुबोद पांडेय, नव कुमार पांडेय, राजेश पांडेय एवं शिफाली पांडेय शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

