बोकारो, सेक्टर छह थाना क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी में रहने वाले पिंटू कुमार की 11 वर्षीय नाबालिग पुत्री ने शनिवार को घर में फांसी लगाकर जान दे दी. जानकारी के अनुसार मृतक के माता-पिता मजदूरी करते हैं. शनिवार को काम करने सुबह घर से निकले थे. इसी बीच पुत्री ने फांसी लगाकर जान दे दी. छोटा पुत्र जब खेल कर घर लौटा, तो अपनी बहन को फांसी के फंदे से लटकता पाया. इसके बाद मामले की सूचना माता-पिता व पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.
मारपीट का मामला दर्ज
बीएस सिटी थाना में शनिवार को दूंदीबाद निवासी 20 वर्षीय अभय कुमार ने मारपीट कर जख्मी करने का मामला दर्ज कराया है. मामले में राजकुमार, गोलू राज, अमन कुमार, आदित्य कुमार को आरोपी बनाया है. कहा है कि पुरानी बातों को लेकर उसके साथ मारपीट की गयी. साथ ही चाकू से जख्मी कर दिया गया. फिलहाल अभय का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.तेज आवाज में बज रहा था डीजे, पुलिस ने कराया बंद
सेक्टर चार थाना क्षेत्र के मजदूर मैदान से शनिवार को गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने जा रही पूजा कमेटी तेज आवाज में डीजे बजा कर नाचते-गाते प्रतिमा को ले जा रही थी. शोर इतना ज्यादा था कि आसपास गुजरने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही थी. थाना में बैठे पुलिस अधिकारी डीजे का शोर सुनकर बाहर आ गये. थाना से इंस्पेक्टर संजय दलबल के साथ डीजे के पास पहुंचे. तेज आवाज में बज रहे डीजे को बंद कराया. शांतिपूर्वक ढंग से विसर्जन करने का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

