पेटरवार, पेटरवार प्लस टू हाई स्कूल के मैदान में बुधवार को कुड़मालि भाखिचारि आखड़ा की ओर से करम आखड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. परंपरागत रीति-रिवाज के अनुसार पूजा-अर्चना कर करम आखड़ा बाजा-गाजा के साथ वंदना गीत-नृत्य के साथ मनाया गया. मुख्य अतिथि राज्य के पेय जल व स्वच्छता एवं उत्पाद व मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद व विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, पूर्व विधायक बबीता देवी सहित अन्य अतिथियों को पीला गमछा देकर, लोटा पानी से आचमन कर स्वागत किया गया.
मुख्य अतिथि मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि करम परब हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है. यह लोक कला, सामाजिक एकता का प्रतीक है. अपनी परंपरागत संस्कृति को अक्षुन्न बनाये रखने की जरूरत है चूंकि संस्कृति हमारी पहचान है. कार्यक्रम में डुमरी विधायक जयराम महतो भी शामिल हुए. करम के महत्व के बारे में बताया. अतिथियों ने मांदर बजाते हुए पांता नाच व झूमर में शामिल हुए.निकाला गया जुलूस
इसके पूर्व पेटरवार प्लस टू हाई स्कूल के मैदान से ढोल मांदर, महिला दलों का पांता नाच और घोड़ा नाच का प्रदर्शन करते हुए एक सांस्कृतिक व धार्मिक जुलूस निकाला गया. जुलूस हाइ स्कूल के मैदान से एन एच 23 बोकारो-रामगढ़ पथ, छत्रु राम महतो चौक, बाजारटांड़, रथ मोड़, नया स्टैंड होते हुए प्रखंड कार्यालय के निकट तक पहुंचा और उसी पथ से वापस पुन: हाई स्कूल का मैदान पहुंचा. जुलूस में काफी संख्या में महिला पुरुषों ने भाग लिए. इस कार्यक्रम में पेटरवार, कसमार सहित अन्य प्रखंड़ों के विभिन्न गाँवों से ढोल -मांदर के साथ कई महिला व पुरुष के दर्जनों दलों ने भाग ले कर पांता नाच करते हुए गहदम झूमर लगाया. इसमें करम, पुरखैनी, भाई -बहन, माता-पिता, पेड़ -पौधे, नदी -नाला, पहाड़ सहित प्रकृति से संबंधित गीत-नाद जम कर किया गया.इनका रहा योगदान
आयाेजन को सफल बनाने में केबीसीए पेटरवार महकुमा के लालदेव महतो, अखिलेश्वर केशरियार, प्रखंड प्रवक्ता कृष्णा महतो, गंगाधर महतो, अरबिंद महतो, करण महतो, मनोहर महतो, चुंबन महतो, अखिलेश्वर महतो, धनुलाल महतो, शक्तिधर महतो, युगल किशोर महतो, राजकुमार महतो, यदुनाथ महतो, प्रहलाद महतो सहित अन्य सदस्यों का योगदान रहा.
ये थे मौजूद
मौके पर जिप उपाध्यक्ष बबीता कुमारी, जिप सदस्य प्रहलाद महतो, सदमा कला पंचायत की मुखिया साबित्री देवी, महादेव डूंगरियार, शंकर महतो, राकेश सेठी, सुरेश महतो, जगदीश चंद्र महतो, विनोद महतो, निरंजन महतो सहित काफी संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

