बोकारो. कनारी पंचायत के बोधनाडीह व गंजूडीह (नीचे व ऊपर टोला) सहित आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को करम महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें विधायक श्वेता सिंह शामिल हुईं. विधायक का महोत्सव स्थल पर ग्रामीणों ने उनका पारंपरिक रीति से स्वागत किया. उन्होंने श्रद्धापूर्वक करम की पूजा-अर्चना की और करम देवता से समृद्धि, सुख और शांति की कामना की. इसके बाद उन्होंने स्थानीय महिलाओं और युवाओं के साथ करमा गीतों एवं पारंपरिक नृत्यों का आनंद लिया और ग्रामीण संस्कृति के इस जीवंत उत्सव का हिस्सा बनीं. विधायक ने कहा कि करम पर्व सिर्फ एक त्योहार नहीं है, बल्कि यह हमारी लोकसंस्कृति की आत्मा है. यह पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते, प्रकृति के प्रति आस्था और सामाजिक एकता का अद्वितीय संदेश देता है. गंजूडीह और बोधनाडीह के माताओं-बहनों, युवाओं और ग्रामीणजनों का उत्साह देखकर मन आनंदित हो गया. करम देवता से प्रार्थना करती हूं कि उनकी कृपा से आप सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे, खेतों में हरियाली छाए और गाँव की खुशहाली निरंतर बढ़ती रहे. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने रंग-बिरंगे परिधानों में सजकर करम गीत गाये और युवाओं ने मांदर-नगाड़े की थाप पर पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए. विधायक ने इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों से संवाद भी किया, उनके विचार और अनुभव सुने तथा उनके साथ इस पर्व की आध्यात्मिकता और सामाजिक महत्व पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन हमें हमारी जड़ों से जोड़ते हैं और नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति को सहेजने की प्रेरणा देते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

