बोकारो, बोकारो जिला अधिवक्ता संघ परिसर में शनिवार को मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान ने संघ के पुस्तकालय भवन में इ-लाइब्रेरी व लाइब्रेरी मैनेजमेंट सिस्टम का उद्घाटन किया. इसके साथ ही बोकारो जिला अधिवक्ता संघ इ-लाइब्रेरी लॉन्च करनेवाला झारखंड का पहला बार बन गया.
सेंट्रल हॉल में स्वागत समारोह का आयोजन
इसके पहले संघ के सेंट्रल हॉल में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री चौहान सहित झारखंड सहित झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति आनंद सेन, न्यायमूर्ति प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, न्यायमूर्ति अरुण कुमार राय, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा II, प्रधान न्यायाधीश श्रम न्यायालय रवि रंजन, डीसी अजय नाथ झा, एसपी हरविंदर सिंह का स्वागत छऊ नृत्य से कलाकारों ने किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ अध्यक्ष बासुदेव गोस्वामी ने किया.
मौके पर संघ के महासचिव दिनेश प्रसाद शर्मा, उपाध्यक्ष सुदेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सोमनाथ शेखर, सहायक कोषाध्यक्ष राकेश कुमार झा, संयुक्त सचिव प्रशासन प्रदीप कुमार झा, संयुक्त सचिव पुस्तकालय अतुल कुमार रवानी, कार्यकारिणी सदस्य दामोदर कुमार, नवीन कुमार, रूपेश कुमार, विजय कुमार झा-2, प्रणेश कुमार सिंह, कामदेव पाठक, मृत्युंजय मल्लिक, आयशा परवीन, विष्णुकांत मिश्रा सहित पूर्व जेएसबीसी सदस्य एसएन राय, जेएसबीसी सदस्य मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव, एल्डर कमिटी सदस्य एमएल ओझा, हरि प्रकाश सिंह, एसएमएस रहमान, सुरेश कुमार, रामबृक्ष महतो, अखिलेश कुमार सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

