बोकारो, भारत सरकार की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से जीएसटी दरों में किये गये संशोधन का स्वागत बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की कार्यकारिणी समिति ने बैठक में किया. वक्ताओं ने कहा कि यह संशोधन निश्चित रूप से देश की अर्थव्यवस्था को नयी ऊंचाइयों तक ले जाने में सहायक होगा, विभिन्न वस्तुओं की जीएसटी दरों में हुए परिवर्तन से ना केवल व्यापारियों को, बल्कि आम जनमानस को भी निश्चित रूप से लाभ प्राप्त होगा. साथ ही इसमें और सुधार की भी आवश्यकता है.
व्यापारिक गतिविधियों को मिलेगा प्रोत्साहन : अध्यक्ष
चेंबर अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि संशोधित जीएसटी दरों से भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. व्यापारिक गतिविधियों को प्रोत्साहन प्राप्त होगा. महामंत्री श्री राजकुमार जायसवाल ने कहा कि खाद्यान्न, जैसे मकई, आटा, दाल, चावल, चना, मटर, गेहूं आदि रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं हैं, जिन्हें सभी आम लोग उपयोग करते हैं. वर्तमान में इन पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगाया गया है, जबकि इन्हें शून्य प्रतिशत की श्रेणी में रखा जाना चाहिए ताकि आम उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिल सके.उपभोग को बढ़ावा देने के लिए जीएसटी दरों में भारी कटौती
चेंबर के पदाधिकारी व सदस्य शैलेंद्र जायसवाल, संजय अग्रवाल, प्रेम कुमार, आनंद कोठारी, जीएसटी अधिवक्ता एके सिन्हा, सुभाष चंद्र मंडल, संतोष अग्रवाल, जयप्रकाश सिंह, कमलेश जायसवाल, राजीव कुमार सहित अन्य ने कहा कि जीएसटी काउंसिल ने आम लोगों को राहत देने व देश में उपभोग को बढ़ावा देने के लिए कई रोजमर्रा के सामान व अन्य चीजों पर जीएसटी दरों में भारी कटौती कर दी है. यह कटौती 22 सितंबर से लागू होने जा रही है. इससे घी, पनीर, छेना सहित कई सामान सस्ते हो गये हैं.साहसिक निर्णय
पूर्व ओएसडी टू फाइनांस मिनिस्टर (2019–23) व भाजपा नेता विवेक सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार, जिन्होंने अगली पीढ़ी का जीएसटी लागू करने का साहसिक निर्णय लिया है. यह सुधार उपभोक्ताओं को राहत देगा, मांग को बढ़ायेगा, विवादों को कम करेगा और पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनायेगा. साथ ही यह कारोबार और एमएसएमइ के लिए भी बड़ा वरदान साबित होगा, जिससे भारत की अर्थव्यवस्था को नयी गति और मजबूती मिलेगी. जीएसटी दरों में भारी कटौती की गयी है. एसी, होम अप्लायंसेस सहित कई इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के भी दाम घट गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

