पिंड्राजोरा, पिंड्राजोरा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को चास प्रखंड के पौखन्ना पंचायत स्थित काशीटांड़ गांव का दौरा किया. बता दें कि गांव में कुछ लोगों को उल्टी व दस्त की शिकायत थी. टीम में शामिल डॉ अविनाश कुमार झा, फार्मासिस्ट राजीव रंजन सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी ने गांव में डोर टू डोर जाकर घरों में लोगों के बीच ओआरएस व दवा का वितरण किया. डॉ झा ने बताया कि गांव में अभी स्थिति सामान्य है. सभी स्वस्थ हैं. किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है. इस दौरान सभी ग्रामीण महिला, पुरुष व बच्चों को गरम पानी, रुचि के अनुसार भोजन करने व गंदगी से दूर रहने की सलाह दी गयी. सदर अस्पताल से स्वस्थ होकर लौटे मरीजों से भी टीम ने मुलाकात की. उनके स्वास्थ्य जांच की. बता दें कि उल्टी व दस्त व फूड प्वाइजनिंग को लेकर लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम गांवों का दौरा कर रही है. गुरुवार को बीडीओ डॉ प्रदीप कुमार ने पिंड्राजोरा स्वास्थ्य केंद्र से डायरिया से प्रभावित मरीजों की स्थिति के बारे में जानकारी ली. साथ ही गांव में टीम भेजकर पुन: ग्रामीणों की स्थिति की समीक्षा करने की बात कही. इधर, सीएचसी प्रभारी चास डॉ अनिल कुमार के निर्देश पर पिंड्राजोरा स्वास्थ्य विभाग की टीम काशीटांड़ पहुंची.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

