बोकारो, सीआइएसएफ आइजी पूर्वी खंड मुख्यालय रांची संजय कुमार ने सीआइएसएफ इकाई बीएसएल बोकारो का वार्षिक निरीक्षण किया. वह शुक्रवार से दो दिवसीय दौरे पर बोकारो में थे. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था व अग्नि शाखा के कार्यों की समीक्षा की. शनिवार को बोकारो इस्पात संयंत्र प्रबंधन के साथ बैठक की. जवानों को संबोधित करते हुए आइजी संजय कुमार ने कहा कि बदलते परिदृश्य में बल के सदस्यों का कर्तव्य अत्यंत महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण है. इन परिस्थितियों में संयंत्र की सुरक्षा में लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं रहती है. इसी कारण बीएसएल प्रबंधन के विश्वास व अपेक्षाओं पर खरा उतरना जरूरी है. बदलते समय में सुरक्षा की नयी-नयी चुनौतियां उत्पन्न हो रही हैं. जिनसे पेशेवर तरीके से निपटने की जरूरत है. सीआइएसएफ बीएसएल इकाई बोकारो की डीआइजी नीति मित्तल ने कहा कि सीआइएसएफ बोकारो का निरंतर प्रयास रहा है कि संयंत्र की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनी रहे. बोकारो इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो. इस कार्य के लिए सीआइएएसएफ बोकारो की पूरी टीम सतत प्रयासरत रहती हैं. मौके पर वरिष्ठ कमांडेंट व कमांडेंट भी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

