बोकारो. फेरो स्क्रैप निगम कर्मचारियों के दुर्गा पूजा बोनस को लेकर गुरुवार को फेरो मुख्यालय भिलाई में वार्ता हुई. अध्यक्षता जापान के कोनाईके ग्रुप के अध्यक्ष तोशीहिरो फूजी वारा ने की. इसमें 13 यूनिटों के यूनियन प्रतिनिधि शामिल हुए. बोकारो यूनिट से जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बीके चौधरी व अन्य ने भाग लिया. वार्ता में पिछले वर्ष मिले 21000 की तुलना में इस बार 2000 ज्यादा यानी 23000 रुपये पर समझौता हुआ. वार्ता में प्रबंधन की ओर से मुख्य महाप्रबंधक एचआर एवं विधि पंकज त्यागी, बोकारो युनिट प्रमुख साहेव सिंह के साथ फेरो के वित्त विभाग महाप्रबंधक सुमित राय, आपरेशन महाप्रबंधक एसके पोलू आदि शामिल थे.
हिंद मजदूर सभा की हड़ताल स्थगित
बोकारो, क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ संबंद्ध हिंद मजदूर सभा की ओर से बीएसएल के कोक-ओवन, ब्लास्ट फर्नेस व ट्रैफिक विभाग में पांच सितंबर को मजदूरों की लंबित मांगों पर आहूत हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है. यह जानकारी गुरुवार को यूनियन के प्रधान कार्यालय में आयोजित बैठक में संघ के महामंत्री राजेंद्र सिंह ने दी. श्री सिंह ने बताया कि सहायक श्रमायुक्त ने 22 सितंबर तक का समय मांगा है और यूनियन से अपील कर कहा कि मजदूरों की मांग जायज व कानून सम्मत है. सभी मांगें पूर्ण होंगी. सकारात्मक अश्वासन के बाद हड़ताल को स्थगित कर दिया गया. मौके पर रमेश राय, सुभाष चंद्र कुंभकार, शशिभूषण, विपिन कुमार सिंह, शंभु प्रसाद, राजेश महतो, पिंकु कुमार, उज्जवल कुमार, हलधर गोस्वामी, राजेश कुमार, दीपक रंजन, अखिलेश सिंह,संतोष कुमार, श्लोक कुमार सिंह आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

