बोकारो, झारखंड मजदूर समाज के बैनर तले बुधवार को एफएसएनएल यूनिट कार्यालय (बीएसएल) के समक्ष एफएसएनएल में कार्यरत विभागीय कर्मचारियों व ठेकाकर्मियों ने चेतावनी प्रदर्शन किया.
यूनियन के महामंत्री बीके चौधरी ने कहा कि एफएसएन में विभागीय व ठेकाकर्मी मिलाकर लगभग 450 की संख्या में काम कर रहे है, लेकिन 12 वर्षों से यहां कोई यूनियन रिकॉग्नाइज्ड नहीं है, जो एफएसएनएल केजेएफजी के निर्णायक बैठक में बोकारो यूनिट के मजदूरों का समस्याओं को रखते हुए उसका समाधान निकलवा सके.कहा कि 2021 में यूनियन का चुनाव विभागीय कर्मचारियों के स्थानांतरण पॉलिसी बनाने, निकाले गये ठेका मजदूरों को पुनः रखने आदि मांगों को लेकर जय झारखंड मजदूर समाज ने दो दिवसीय हड़ताल नोटिस दिया था. जिसको लेकर सहायक श्रमायुक्त केंद्रीय धनबाद मे त्रिपक्षीय वार्ता में अन्य मांगें पूरी हुई. साथ ही यूनियन का चुनाव जल्द करवाने पर लिखित समझौता भी हुआ, लेकिन आज भी प्रबंधन चुनाव करवाने में टाल-मटोल कर रहा है. वहीं, अंत में प्रबंधक ( कार्मिक एवं प्रशासन) अतुल कुमार सिंह को मांग पत्र सौंपा गया.
प्रदर्शन में ये थे शामिल
प्रदर्शन में संयुक्त महामंत्री एनके सिंह, आइ अहमद, भीके साह, कार्तिक सिंह, सुरेश प्रसाद, सुभाष चंद्र बाउरी, हरेंद्र पासवान, घनश्याम सिंह, राजू लहरी, हीरु कालंदी, अवधेश कुमार पांडे, नासिर अहमद खान, प्रमोद कुमार, मो कमालउदीन खान, रामेश्वर बराइक, राम नरेश, श्याम लाल प्रमाणिक, चंद्र भूषण प्रसाद, राकेश कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, सुनील चौधरी, विजय कुमार, चीतू मोदक, गफ्फार खान, मिनाज खान, रति पंडित, गोपाल बाल्मिकी, सियाधर सिंह, सरतार अंसारी, मिनाज खान आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है