18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : सदर अस्पताल पहुंचते ही मंत्री से चिकित्सक बने डॉ इरफान, की इमरजेंसी में मरीज की जांच

Bokaro News : स्वास्थ्य मंत्री ने 45 मिनट तक अस्पताल के सभी वार्ड व सुविधाओं का किया निरीक्षण, राज्य के सभी सदर अस्पतालों में एमआरआइ, सिटी स्कैन सहित बेस्ट जांच घर देने का किया वादा.

बोकारो, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी सोमवार को जिले के सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. अस्पताल पहुंचते ही डॉ इरफान ने अपना आला ले लिया और एप्रोन भी पहन लिया. इतना ही नहीं सदर के इमरजेंसी में उन्होंने मरीजों की जांच शुरू कर दी, ना केवल जांच की, बल्कि उनके लिए जरूरी दवा भी लिखी. मरीज का हाल-चाल लिया और दवा व खानपान संबंधी हिदायत भी दी. इमरजेंसी के बाद मंत्री मेल वार्ड पहुंचे. वहां पर उन्होंने डीएस डॉ एनपी सिंह व प्रभारी प्रबंधक पवन श्रीवास्तव के साथ मरीजों का हालचाल लिया. वहां भर्ती सभी मरीजों चिकित्सा संबंधी रिकाॅर्ड बुक की भी जांच की. इस दौरान वह फीमेल वार्ड, ब्लड कलेक्शन सेंटर, ओपीडी, जांच घर, एक्स-रे कक्ष, आइसीयू, एनआइसीयू, एसएनसीयू, पीकू सहित सभी वार्डों व कक्षों का निरीक्षण किया. चिकित्सक को उन्होंने ईमानदारी के साथ बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था प्रदान करने की बात कही. डॉ इरफान 45 मिनट तक सदर अस्पताल में रहे

चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी जल्द होंगे बहाल

मंत्री ने कहा कि राज्य में दूसरे स्थान पर बोकारो व पहले स्थान पर कोडरमा का सदर अस्पताल है. वह जहां भी सदर अस्पताल में जाते हैं, वहां पर सभी को बोकारो व कोडरमा सदर अस्पताल से सीख लेने की बात कहते हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड के अस्पतालों में चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियां की कमी है, उसे जल्द पूरा किया जायेगा. पूरे राज्य के अस्पतालों से जरूरत के अनुसार चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या मांगी जा रही है, उसी के अनुसार अस्पतालों में चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी भेजे जायेंगे. फिलहाल 400 चिकित्सक बहाल किये जायेंगे.

चिकित्सकों के मनोबल को बचाये रखें

मंत्री ने कहा कि छोटी-छोटी बातों पर चिकित्सकों से नहीं उलझें. चिकित्सकों के मनोबल को बचाये रखने की जरूरत है. आज कई चिकित्सक नाराज होकर सेवा छोड़कर जा रहे हैं, उन्हें रोकने की जरूरत है. राज्य के सभी सदर अस्पतालों में एमआरआइ, सिटी स्कैन सहित उत्कृष्ट जांच घर बनाये जायेंगे. इससे मरीजों को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि बोकारो सदर अस्पताल में क्रिटिकल केयर यूनिट बनाया जा रहा है.

इतने बड़े अस्पताल में थोड़ी गंदगी आम बात

सदर अस्पताल के बंद पडे लिफ्ट को जल्द शुरू कराने का मंत्री ने निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि लिफ्ट बंद क्यों है, इसकी जांच करायेंगे. इस दौरान बोकारो की विधायक श्वेता सिंह ने सदर अस्पताल में गंदगी की बात कही, तो मंत्री ने कहा कि इतने बड़े अस्पताल में थोड़ी गंदगी आम बात है, पर स्वच्छ रखने का निर्देश दिया गया है. इसकी समय-समय पर जांच भी जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel