23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : राज्यस्तरीय वाणिज्योत्सव में डीपीएस बोकारो बना ओवरऑल चैंपियन

Bokaro News : डीपीएस रांची की मेजबानी में आयोजित हुई थी राज्यस्तरीय अंतर विद्यालय वाणिज्य उत्सव प्रतियोगिता.

बोकारो, डीपीएस रांची की मेजबानी में आयोजित राज्यस्तरीय अंतर विद्यालय वाणिज्य उत्सव बिज-अरीना में डीपीएस बोकारो की टीम ने ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया. डीपीएस की टीम ने सात स्पर्धाओं में से चार में अपनी जीत के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. सोमवार को विद्यालय के प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया. स्ट्रीट क्रॉनिकल्स स्पर्धा में डीपीएस की टीम पहले स्थान पर रही, जिसमें छात्रा गार्गी वर्षा, पलक कुमारी, आदित्य सिंह, शिवांगी मिश्रा, अन्वेषा चौहान, सार्थक तिवारी, तुषिमा राजपूत, शाइनी प्रकाश, प्रगति राज व अभिरुचि राज शामिल रहीं. ईकोवोग में भी विद्यालय की टीम प्रथम आयी, जिसमें छात्रा आद्या रस्तोगी, इविशी केजरीवाल, अंशुमन त्रिपाठी व श्रुति प्रिया (प्रवक्ता) शामिल थीं. इसके अलावा, अचिंत कौर, अपूर्व कुमार व स्वप्निल शर्मा की टीम चाणक्य नीति स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रही. वहीं, फिनवेस्टिगेटर्स नामक स्पर्धा में आदित्य कुमार, अपूर्व सिन्हा, सिद्धिश्री, प्रिया पालबाबू और भूमिका रत्नाकर की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. झारखंड से 20 विद्यालयों के 350 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. समेकित प्रदर्शन के आधार पर विद्यालय की टीम ने ओवरऑल चैंपियन का पुरस्कार जीता.

डीपीएस चास के दो विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय वित्तीय साक्षरता परीक्षा में पायी सफलता

बोकारो, डीपीएस चास के दो विद्यार्थियों जयमीत राज व विजय कुमार महतो ने राष्ट्रीय वित्तीय साक्षरता परीक्षा 2024-25 में पूर्वी जोन में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त कर बोकारो व झारखंड राज्य को गौरवान्वित किया है. जयमीत राज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं विजय कुमार महतो ने द्वितीय स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है. विदित हो कि यह परीक्षा राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केंद्र की ओर से आयोजित की गयी थी. विजेताओं को विशेष नकद राशि, प्रमाण-पत्र तथा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया है. सफलता पर सोमवार को विद्यालय की चीफ मेंटर डॉ हेमलता एस मोहन ने बच्चों को बधाई दी. विद्यालय की निदेशिका सह प्राचार्या डॉ मनीषा तिवारी ने कहा कि इस तरह की सफलता विद्यार्थियों और शिक्षकों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel