बोकारो, डीसी बोकारो अजय नाथ झा के निर्देशानुसार जिले में हमारा गांव-हमारे लोग अभियान के तहत शनिवार को जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने विभिन्न प्रखंडों की चयनित पंचायतों का भ्रमण कर योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया. पदाधिकारियों ने सीएचसी-पीएचसी, आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों, जलापूर्ति योजनाएं, पीएम आवास योजना, मनरेगा कार्य स्थल आदि का जायजा लिया.
ग्रामीणों से संवाद कर योजनाओं की अद्यतन स्थिति व समस्याओं की जानकारी ली
स्थानीय ग्रामीणों से संवाद कर योजनाओं की अद्यतन स्थिति व समस्याओं की जानकारी ली. यह जाना कि उन्हें योजनाओं से कितना लाभ मिला है, कौन-सी योजनाएं रुकी हैं या जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पायी हैं. कुछ स्थानों पर कार्य प्रगति धीमी पर, मजदूरी भुगतान में विलंब, पोषण वितरण में असमानता जैसी समस्या को संबंधित विभागों को दूर करने का निर्देश दिया.
पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर की उपस्थिति, दवाइयों की उपलब्धता, मरीज पंजी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति, पोषण आहार वितरण की गुणवत्ता, विद्यालयों में शैक्षणिक उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था, मनरेगा में स्थलों पर कार्यरत मजदूर, भुगतान की स्थिति व पंचायत क्षेत्र में जल जीवन मिशन की प्रगति की जानकारी ली. डीडीसी शताब्दी मजूमदार ने चास प्रखंड के बिजुलिया पंचायत, डीटीओ ने पेटरवार प्रखंड के चंपी पंचायत, अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी ने जरीडीह प्रखंड के अरालडीह पंचायत, एसडीओ चास प्रांजल ढ़ांडा ने चंदनकियारी प्रखंड के बोजूडीह पश्चिमी पंचायत, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा ने कसमार प्रखंड के टांगटोना पंचायत का निरीक्षण किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

