23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : जिले में पूरी पारदर्शिता के साथ होगा विकास कार्य : उपायुक्त

Bokaro News : डीएमएफटी के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 व 2024-25 में हुए कार्यों की समीक्षा, रिपोर्ट को समेकित कर डीएमएफटी पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश.

बोकारो, समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अजय नाथ झा ने मंगलवार को ड्रिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 व 2024-25 में हुए कार्यों की समीक्षा बैठक की. उपायुक्त ने कार्यरत सभी एजेंसियों (तेनुघाट डैम प्रमंडल, सिविल सर्जन, जिला अभियंता, विद्युत प्रमंडल, भवन प्रमंडल, विशेष प्रमंडल, एनआरइपी, पीएचइडी, आरईओ आदि) को निर्देश दिया कि दो दिनों में किये गये संपूर्ण कार्य- प्रक्रिया की समरी रिपोर्ट तैयार कर उपलब्ध करायें. जिसमें निविदा की प्रक्रिया, कार्य अवधि, कार्य की स्थिति व प्रगति आदि का स्पष्ट उल्लेख हो. इस रिपोर्ट को समेकित कर डीएमएफटी पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा, ताकि जिले में पारदर्शिता सुनिश्चित हो और जनता को विकास कार्यों की वास्तविक स्थिति की जानकारी मिल सके. उपायुक्त ने कहा कि जो एजेंसी दो दिनों में हुए कार्यों की समरी रिपोर्ट जिला को उपलब्ध नहीं करायेगी. संबंधित एजेंसी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने उपस्थित पीएमयू टीम को राज्य द्वारा निर्धारित ऑडिट एजेंसी से रेगुलर ऑडिट कराने को कहा.

भौतिक निरीक्षण के लिए टीम गठित करें

उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित विशेष कार्य पदाधिकारी सह एसी मो मुमताज अंसारी को निर्देश दिया कि डीएमएफटी के तहत अब तक हुए कार्यों का फील्ड स्तर पर भौतिक निरीक्षण करने के लिए अलग- अलग टीम गठित करें. उन्होंने चेतावनी दी कि जो अधिकारी व कर्मी सिस्टम को हल्के में लेंगे, वे नपेंगे. उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

हमारा गांव-हमारे लोग अभियान के तहत पदाधिकारी करेंगे निरीक्षण

उपायुक्त ने कहा कि हमारा गांव- हमारे लोग अभियान के तहत आगामी शनिवार को जिले के वरीय पदाधिकारी विभिन्न प्रखंड व अंचल कार्यालयों का दौरा करेंगे. निरीक्षण के दौरान रिकॉर्ड संधारण, पंजी पुस्तकों व सभी अभिलेखों की गहन जांच की जायेगी, ताकि प्रशासनिक कार्यों की पारदर्शिता व शुचिता बनी रहे.

समयबद्धता व पारदर्शिता पर दिया जोर

उपायुक्त ने सभी एजेंसियों को निर्देश दिया कि वे कार्य की प्रगति रिपोर्ट समय पर उपलब्ध कराएं और निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्यों को पूरा करें. उन्होंने कहा कि डीएमएफटी फंड से होने वाले सभी विकास कार्यों में जनता का विश्वास कायम रखना, पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. जिले के विकास कार्यों को पूरी पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ समयबद्ध तरीके से धरातल पर उतारना हमारी साझा जिम्मेदारी है.

ये थे मौजूद

बैठक में उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला योजना पदाधिकारी राज शर्मा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, डीएमएफटी के तहत कार्यरत सरकारी एजेंसियों व पीएमयू टीम के सदस्य आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel